Advertisement
जिलास्तरीय टीमें स्प्रे पर रखेंगी निगरानी
प्रखंडवार अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी बिहारशरीफ : कालाजार पर काबू पाने के लिए जिले में चलाये जा रहे दवा छिड़काव कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठोस कदम उठाया गया है. इस पर निगरानी रखने के लिए जिलास्तरीय टीमें बनायी गयी है. गठित टीमों में […]
प्रखंडवार अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी
बिहारशरीफ : कालाजार पर काबू पाने के लिए जिले में चलाये जा रहे दवा छिड़काव कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठोस कदम उठाया गया है. इस पर निगरानी रखने के लिए जिलास्तरीय टीमें बनायी गयी है. गठित टीमों में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समेत सात अधिकारी शामिल किये गये हैं. टीम में शामिल अधिकारियों के बीच प्रखंडों का आवंटन किया गया है.
आवंटित प्रखंड क्षेत्रों में संबंधित अधिकारी स्प्रे कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे. साथ ही, जांच प्रतिवेदन जिला स्वास्थ्य कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे.जानलेवा कालाजार रोग की रोकथाम के लिए छिड़काव दल के सदस्य घर-घर जाकर एसपी (सिंथेटिक पाराथाराइड) नामक दवा का स्प्रे करने में लगे हैं. जिले के कुल चौदह प्रखंडों में दवा का छिड़काव इन दिनों चल रहा है. जिन इलाकों में पूर्व में कालाजार के रोगी प्रतिवेदित हुए हैं, उन क्षेत्रों में स्प्रे किया किया जा रहा है. वैसे इलाकों के घरों में छिड़काव दल के सदस्य पहुंच रहे हैं. घरों में दस्तक देकर स्प्रे करने में लगे हैं.
पांच टीमें कर रहीं काम :जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान करीब दो माह तक चलेगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल पांच दल लगाये गये हैं. हरेक दल में छह-छह सदस्य शामिल हैं. जो माइक्रोप्लान के तहत दवा का छिड़काव कर रहे हैं. जिले के चयनित 14 प्रखंडों के चिह्नित गांव, टोलों व कस्बों में स्थित घरों में दस्तक दे रहे हैं.
छिड़काव टीम में शामिल कर्मियों के कार्यों की निगरानी जिलास्तर से लेकर प्रखंडस्तर तक के अधिकारी करने में लगे हैं. जिले के थरथरी प्रखंड क्षेत्र में दवा के छिड़काव का कार्य पूरा हो चुका है.
इन्हें मिली निगरानी की जिम्मेदारी
पदाधिकारी का नाम आवंटित प्रखंड
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी – नूरसराय ,चंडी एवं नगरनौसा
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी – हरनौत,इस्लामपुर व एंकरसराय
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी – कतरीसराय,गिरियक व परबलपुर
जिला वेक्टर वॉर्न डिजिज नियंत्रण पदा.- सभी संबंधित पीएचसी
जिला कार्यक्रम प्रबंधक,जिला स्वास्थ्य समिति- सिलाव व सदर प्रखंड
भीबीडी सलाहकार – सभी संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
जिला डाटा सहायक (आशा)- थरथरी,हिलसा व करायपरशुराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement