Advertisement
पुलिस ने पकड़ा किशोरी का हाथ, विरोध में हुआ हंगामा
हाजीपुर/लालगंज : लालगंज थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के समीप रविवार की देर शाम उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गयी जब गश्ती पुलिस द्वारा जांच के नाम पर बाइक के पीछे बैठी एक किशोरी का हाथ पकड़ लिया गया. चौक पर जुटी भीड़ और लोगों के आक्रोश को भांपते हुए गश्ती पुलिस मौके से […]
हाजीपुर/लालगंज : लालगंज थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के समीप रविवार की देर शाम उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गयी जब गश्ती पुलिस द्वारा जांच के नाम पर बाइक के पीछे बैठी एक किशोरी का हाथ पकड़ लिया गया.
चौक पर जुटी भीड़ और लोगों के आक्रोश को भांपते हुए गश्ती पुलिस मौके से फरार हो गयी. इसके बाद लोगों ने लालगंज-वैशाली मार्ग को महाराणा प्रताप चौक के समीप जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दिया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जानकारी के अनुसार जगदीशपुर गांव के संजय कुमार रविवार की देर शाम बाइक से लालगंज कॉमर्स कॉलेज स्थित डेरा जा रहे थे. बाइक के पीछे उनका पुत्र और पुत्री बैठा हुआ था. इसी दौरान महाराणा प्रताप चौक के समीप खड़ी पुलिस गश्ती दल खड़ी थी.
बाइक को आते देख पुलिस ने रोकने का इशारा किया. बाइक चला रहे संजय बाइक रोक ही रहा था कि एक पुलिसकर्मी ने बाइक के पीछे बैठी उनकी पुत्री का हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींच लिया. संजय ने अपनी पुत्री के साथ इस प्रकार की हड़कत का विरोध किया. इसी बीच अन्य पुलिसकर्मी ने संजय को पकड़ लिया और उसके ऊपर डंडा चलाना शुरू कर दिया. पुलिसिया रवैये को देख आसपास के लोग वहां जुट गये. एक किशोरी के साथ पुलिस की करतूत की खबर बाजार में पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थिति की नजाकत को देख गश्ती पुलिस जीप लेकर वहां से थाने की ओर निकल गयी.
क्या कहते हैं बाइक चालक
रविवार को दोनों बच्चे को घर ले जाते है और ट्यूशन की पढ़ाई खत्म होने पर वापस लालगंज कॉमर्स कॉलेज स्थित डेरा लौट रहे थे. इसी दौरान महराणा प्रताप चौक पर एक पुलिसकर्मी ने मेरी बच्ची का हाथ पकड़ लिया और विरोध करने पर मारपीट करने लगे.
संजय कुमार, जगदीशपुर निवासी
क्या कहते है थानाध्यक्ष
गश्ती के दौरान बाइक रोकने के क्रम में झड़प हुई है. इसी को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही रोक दिया गया. पुलिस टीम वहां गयी है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जाम कर रहे लोगों से बातचीत की जा रही है. पुलिस लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है.
ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष, लालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement