Advertisement
फुटबॉल लीग में जलालपुर विजयी
छपरा : सारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित नीलिमा बसु फुटबॉल लीग का उद्घाटन रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में समारोह पूर्वक किया गया. उद्घाटन संघ के महासचिव व पूर्व मंत्री उदित राय ने बैलून उड़ा कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने फुटबॉल को पारंपरिक खेल बताते हुए कहा कि आज भी […]
छपरा : सारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित नीलिमा बसु फुटबॉल लीग का उद्घाटन रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में समारोह पूर्वक किया गया. उद्घाटन संघ के महासचिव व पूर्व मंत्री उदित राय ने बैलून उड़ा कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने फुटबॉल को पारंपरिक खेल बताते हुए कहा कि आज भी पूरी दुनिया में क्रिकेट से ज्यादा फुटबॉल लोकप्रिय है.
यह टीम भावना का गेम है.
उद्घाटन मैच दुर्गा क्लब जलालपुर व ओम साईनाथ बरेजा के बीच खेला गया. जलालपुर की ओर से राकेश कुमार ने तीन तथा मनीष व मदन ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को शून्य के मुकाबले पांच गोलों से विजयी बनाने में योगदान दिया. उद्घाटन समारोह व मैच के दौरान विभूति नारायण शर्मा, मदन मोहन सिंह, शिवजी यादव, राजन यादव, रामपृत रावत आदि उपस्थित थे. कार्यालय सचिव प्रेम प्रकाश यादव ने बताया कि सोमवार को मलखाचक फुटबॉल क्लब व संत सुखदेव क्लब के बीच मैच खेला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement