21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी बाप-बेटे को 10 दिनों की पुलिस हिरासत

कोलकाता. फर्जी मेडिकल संस्थान के जरिये जाली डिग्री बांटने वाले मामले में आरोपी बाप-बेटे सुरेश कुमार अग्रवाल और चंदन अग्रवाल को रविवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को 10 दिनों तक पुलिस हिरासत में भेजे जाने का निर्देश दिया है. मामले की जांच सीआइडी कर रही है. सूत्रों के अनुसार इस […]

कोलकाता. फर्जी मेडिकल संस्थान के जरिये जाली डिग्री बांटने वाले मामले में आरोपी बाप-बेटे सुरेश कुमार अग्रवाल और चंदन अग्रवाल को रविवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को 10 दिनों तक पुलिस हिरासत में भेजे जाने का निर्देश दिया है. मामले की जांच सीआइडी कर रही है. सूत्रों के अनुसार इस गोरखधंधे में कुछ अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ रहे हैं.

आरोपी बाप-बेटे द्वारा वर्ष 1987 से 2017 तक करीब 20 लाख फर्जी डिग्री वितरीत किये जाने की बात सामने आयी है. फर्जी डिग्री खरीदनेवालों की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है. हालांकि जांच के तहत आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. ध्यान रहे कि आरोपी बाप-बेटे को गत बुधवार को नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली से एक गिरफ्तार
जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में सीआइडी ने नयी दिल्ली से एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गुरसिमरन सिंह है. वह बागुईहाटी के तेघरिया का निवासी है. आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. बांकुड़ा के को-ऑपरेटिव बैंक को करीब 15 करोड़ रुपये चूना लगानेवाले मामले में आरोपी की तलाश की जा रही थी. आरोपी को नयी दिल्ली स्थित आइजीआइ एयरपोर्ट के गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें