Advertisement
अरूआं में युवक की हत्या बगीचे में पड़ा मिला शव
भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के अरुआं गांव निवासी एक युवक का शव गांव के बाहर स्थित बागीचे में मिला. उसके शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं थे. वहीं कुछ दूरी पर उसकी बाइक खड़ी थी. शव मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग कयास लगा रहे थे कि गला दबा कर […]
भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के अरुआं गांव निवासी एक युवक का शव गांव के बाहर स्थित बागीचे में मिला. उसके शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं थे. वहीं कुछ दूरी पर उसकी बाइक खड़ी थी. शव मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग कयास लगा रहे थे कि गला दबा कर युवक की हत्या की गयी है. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है. मालूम हो कि अरूआ गांव निवासी राजू तिवारी (28) का शव रविवार की अहले सुबह अरुआं मेला बगीचा के बगल खेत में मिला. शौच के लिए उस तरफ गये ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी. सड़क के किनारे उसकी बाइक स्प्लेंडर लावारिस स्थिति में खड़ी थी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एएसआई ब्रजनाथ सिंह मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है. मृतक के घर पर उसके दादा वकील तिवारी व विधवा चाची रंभा देवी रहती है. लोगों का कहना है कि वह अविवाहित था.
शनिवार की शाम से वह गायब था. सुबह में उसका शव मिला. उस पर गांव की ही एक लड़की के अपहरण का मामला दर्ज है, जिसमें वह जमानत पर था. उसके विषय में लोगों का कहना है कि उसे रोकने व टोकने वाला कोई नहीं है. वह कब कहां रहता था वहीं जनता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement