7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू की ढुलाई करते आठ वाहन किये गये जब्त

चार ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज छपरा(सारण) : पुलिस ने बालू वाहक वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर रविवार को अवैध ढंग से बालू की ढुलाई करते हुए आठ वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जिले के अवतार नगर थाने की पुलिस ने चार ट्रैक्टरों को बालू की […]

चार ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
छपरा(सारण) : पुलिस ने बालू वाहक वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर रविवार को अवैध ढंग से बालू की ढुलाई करते हुए आठ वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जिले के अवतार नगर थाने की पुलिस ने चार ट्रैक्टरों को बालू की ढुलाई करते पकड़ा, जिनके पास कोई चालान नहीं मिला. चारों ट्रैक्टरों के चालकों तथा मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.हालांकि चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गये. एकमा थाना की पुलिस ने बालू लदे चार ट्रकों को छपरा सीवान पथ पर पकड़ा. ट्रकचालकों ने चालान पेश किया है, जिसकी जांच खनन विभाग के पदाधिकारियों से करायी जा रही है.
उन्होंने बताया कि बालू का खनन तथा भंडारण और ढुलाई करने पर रोक है. बावजूद इसके कारोबारी बालू की अवैध ढुलाई कर रहे हैं, जिनके खिलाफ व्यापक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि बालू का खनन तथा भंडारण और ढुलाई करने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान लगातार जारी रखें. इसके प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.घाटों पर पुलिस बल तैनात, फिर कैसे हो रही निकासी : डोरीगंज के विभिन्न घाटों से बालू का अवैध उठाव लगातार जारी है. बात अगर प्रशासनिक सख्ती की करें, तो माफियाओं में खाकी का खौफ बेअसर नजर आ रहा है.
पुलिस की मिलीभगत से माफियाओं का हौसला कुछ इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस द्वारा जब्त ट्रक व नाव भी गायब हो जा रही है. ऐसे में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर धरपकड़ अभियान महज एक औपचारिकता बन कर रह गयी है. आलम यह है कि डोरीगंज थाने से गायब दो ट्रकों की बरामदगी की दिशा में अब भी पुलिस की पहुंच दूर है, जिसे आज तक पुलिस बरामद नहीं कर पायी.
वहीं दूसरे सप्ताह पूर्व बंगाली बाबा घाट से पुलिस के द्वारा जब्त दो नावों का भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला. ऐसे में माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन की सख्ती जनता के समक्ष कई सवाल खड़े कर रही है, जिसका जवाब न तो प्रशासन के पास है न ही पुलिस के पास. आये दिन पुलिस के द्वारा अवैध बालू लदे वाहनों की जब्ती पूर्णत: बालू बंदी के आदेश को मुंह चिढ़ा रही है. जबकि डोरीगंज के विभिन्न घाटों पर चार से पांच सुरक्षा बलों की भी तैनाती है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार डुमरी और दफ्दरपुर के बीच प्रतिदिन रात्रि में दर्जनों ट्रक एवं ट्रैक्टरों से बालू का अवैध परिवहन किया जाता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बालू बंदी के बाद से धंधेबाज पहले से ज्यादा सक्रिय हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें