भागलपुर : राजद की सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सृजन में घोटाले की राशि कितनी तक पहुंचेगी, जब नीतीश कुमार व सुशील मोदी गद्दी छोड़ेंगे. सृजन के खिलाफ सियासी गरमी है, मगर केंद्र व राज्य सरकारों की बेशर्मी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घोटाले को छिपाया. आरबीआइ के निर्देश पर भी जांच नहीं की गयी. सीए संजीत कुमार की चिट्ठी का संज्ञान नहीं लिया गया. पूर्व डीएम की जांच रिपोर्ट को भी दबा दिया गया. अगर यह गद्दी नहीं छोड़ेंगे, तो जनता वोट से इन्हें गरदनिया दे देगी.
सृजन घोटाले का रिसर्च सेंटर बन गया सबौर : जय प्रकाश नारायण
जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि सबौर बिहार कृषि विश्वविद्यालय के रिसर्च सेंटर के तौर पर मशहूर था मगर अब सबौर सृजन घोटाले का महा रिसर्च सेंटर बन गया है. भागलपुर स्मार्ट सिटी तो नहीं बन पाया मगर स्मार्ट घोटाले का सिटी जरूर बन गया. आडवाणी का रथ रोकनेवाले लालू 2019 में भाजपा के रथ को रोकेंगे.
छह माह में सरकारी की विदागरी तय : बुलो मंडल
सांसद बुलो मंडल ने कहा कि सृजन घोटाला ने भाजपा-जदयू गठबंधन में आखिरी कील ठोकने का काम किया है. नीतीश सरकार छह माह की मेहमान है. छह माह में सरकार की विदागरी तय है. केंद्र सरकार या नरेन्द्र मोदी को जवाब देने की किसी में हिम्मत है तो वह लालू प्रसाद हैं. इसलिए सबसे मजबूत लीडर को घेरा जा रहा है.
सृजन घोटाले को दबाने नहीं देंगे : तनवीर
प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने कहा कि सृजन घोटाले ने जदयू-भाजपा गठबंधन की पोल खोल कर रख दी है. सरकार को घोटाले को दबाने नहीं देंगे. सदन से लेकर सड़क तक घोटाले को लेकर आंदोलन करेंगे.
घोटाले की हो सही जांच : आलोक मेहता
पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि सृजन घोटाले की सही जांच हो जदयू-भाजपा के सभी शीर्ष नेता जेल जाएंगे. वह खुद को-ऑपरेटिव मंत्री रह चुके हैं. हिप्पोक्रेसी और डिप्लोमेसी न कर घोटाले की सही तरीके से जांच की जाये.
गरीबों का पैसा लूट लिया : रामविलास
पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि गरीबों व दलितों के पैसे को लूटने की सरकार ने छूट दे दी. यह जनता का पैसा है. किसी के वृद्धा पेंशन का तो किसी के इंदिरा आवास का है. मगर सारा पैसा लुटेरों ने लूट लिया. जनता इसका हिसाब लेगी.
सृजन के दुर्जन का विसर्जन जरूरी : हेम्ब्रम
कटोरिया की विधायक सीमा स्वीटी हेम्ब्रम ने कहा कि सृजन के दुर्जन का विसर्जन जरूरी है. इसके लिए ही राजद नेता लालू प्रसाद समेत तमाम नेता यहां पहुंचे हैं. जनता के कल्याण के लिए आए सरकारी पैसे को जदयू-भाजपा के लोगों ने डकार लिया.
खजाना चोर, गद्दी छोड़ : कारी शोएब
राजद नेता कारी शोएब ने खजाना चोर गद्दी छोड़ का नारा देते हुए कहा कि नीतीश और सुशील मोदी की शह पर सरकारी खजाने से पैसे की बंदरबांट की गयी. खजाने से पैसा निकालने की खुली छूट दी गयी.