बॉलीवुड में ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’जैसेफिल्में साथ में कर चुके सलमान खान और संजय दत्त के बीच सब ठीक है. ऐसा संजय दत्त ने कहा है. मीडिया में भी काफी समय से संजूबाबा और सल्लूमियां के बीच रिश्तों में आयी खटास की खबरें आ रही हैं.
पार्टी और फंक्शंस पर भी दोनों जाते तो एक-दूसरे से नजरें बचाकर निकल लेते. लेकिन हाल ही में मुकेश अंबानी के गणपति उत्सव में दोनों ‘भाइयों’ को गले मिलते देखा गया. दोस्ती और मनमुटाव के किस्से पर संजय ने एक मैगजीन को दिये इंटरव्यू में कहा है कि उनके और सलमान खान के बीच रिश्ते कभी खराब नहीं हुए थे.
संजय दत्त ने कहा, हमारे बीच सब सही है. सलमान मेरे भाई हैं और हमेशा रहेंगे. मैं उनसे प्यार करता हूं. हम दोनों एक्टर्स है और अपने-अपने कामको लेकर बिजी रहते हैं, लेकिन मीडिया ने इस बात का गलत मतलब निकाला.
संजय दत्त ने आगे कहा, मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों ऐसा सोचते हैं कि हम दोनों के बीच नाराजगी है. हम दोनों हर रोज एक-दूसरे से नहीं मिल सकते. लेकिन हमारा प्यार और एक-दूसरे के लिए इज्जत हमेशा बनी रहेगी.
संजय दत्त ने आगे कहा, गणपति उत्सव में हम दोनों गले मिले और एक-दूसरे से बातें की, इसे लेकर मीडिया में खबरें चलीं कि संजय दत्त और सलमान खान के बीच पैचअप हो गया है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम दोनों के बीच कोई बड़ा पैचअप नहीं हुआ है. हम दोनों के बीच कभी ब्रेकअप हुआ ही नहीं था, तो पैचअप का सवाल कहां से आताहै.
यहां जानना गौरतलब है कि एक समय में सलमान और संजय दत्त की दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल के तौर पर देखी जाती थी. दोनों के बीच झगड़े की खबरें तब आयीं, जब संजय के जेल से आने पर सलमान ने उनसे मिलना जरूरी नहीं समझा. कई मौकों पर दोनों को एक-दूसरे को नजरअंदाज करते हुए देखा जाता था.
बताया जाता है कि सलमान और संजय के बीच मनमुटाव की वजह सलमान की एक्स मैनेजर रेशमा शेट्टी बतायी जाती हैं. दरअसल, सलमान कीसलाह पर संजय दत्त ने रेशमा शेट्टी को अपना मैनेजर बनाया था. संजू बाबा ने तुरंत ही दोस्त की मान ली, लेकिन रेशमा के होते हुए संजय को कोई अच्छा फिल्म प्रोजक्ट नहीं मिला. इसके बाद संजय ने रेशमा को हटा दिया. बताया जाता है कि इसी बात से सल्लूमियां संजूबाबा से नाराज चल रहे थे.
बहरहाल, संजय दत्त अपनी आगामी फिल्म ‘भूमि’ के प्रोमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अदिति राव हैदरी की मुख्य भूमिकाएं हैं. फिल्म में संजयदत्त एक ऐसे पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी के लिए लड़ता हुआ नजर आयेगा. पिता की भूमिका में संजय और बेटी की भूमिका में अदिति राव हैदरी नजर आयेंगी.
यह फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘टेकन’ से प्रेरित बतायी जाती है, जिसमें एक पिता अपनी किडनैप हुई बेटी को बचाने के मिशन पर निकलता है. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. भूषण कुमार और संदीप सिंह द्वारा सह-निर्मित और उमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म में अदिति राव हैदरी भूमि के किरदार में हैं. यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी.