Advertisement
कोल्हान विवि: वीसी व प्रोवीसी से अनुशंसा किये बिना हुआ आवंटन, नियम के विरुद्ध दिया कैंटीन का ठेका, निरस्त किया गया
चाईबासा : कोल्हान विवि की कुलपति और प्रतिकुलपति की अनुशंसा के बगैर विवि के कैंटीन का ठेका रांची के एक एजेंसी को दे दिया गया. ठेका देने का पत्र निर्गत करने के बाद मामले का खुलासा हुआ. इधर संबंधित एजेंसी से निविदा के तहत तय राशि विवि में जमा कराने की प्रक्रिया को करीब अंतिम […]
चाईबासा : कोल्हान विवि की कुलपति और प्रतिकुलपति की अनुशंसा के बगैर विवि के कैंटीन का ठेका रांची के एक एजेंसी को दे दिया गया. ठेका देने का पत्र निर्गत करने के बाद मामले का खुलासा हुआ. इधर संबंधित एजेंसी से निविदा के तहत तय राशि विवि में जमा कराने की प्रक्रिया को करीब अंतिम रूप दे दिया गया. हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद निविदा प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी. वहीं संविदा को निरस्त कर दिया गया है.
दो कॉलेजों के प्राचार्य ने वित्त सलाहकार के खिलाफ की थी शिकायत : जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व वित्त सलाहकार की कार्यप्रणाली को लेकर विवि के दो अंगीभूत कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्य ने विवि के अधिकारियों से शिकायत की थी. इसमें कहा गया था कि कॉलेजों में निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार वित्त सलाहकार से अपने संबंधों का हवाला देकर घटिया निर्माण कर रहे हैं.
कुलपति ने किया जवाब-तलब : विवि सूत्रों के अनुसार कुलपति कार्यालय में कैंटीन के टेंडर से संबंधित फाइल पहुंचाए बगैर वित्त सलाहकार मधूसूदन ने प्रक्रिया पूरी की. कहा जा रहा है कि कुलपति ने संबंधित फाइल को लेकर वित्त सलाहकार से जवाब-तलब किया है. 48 घंटे से अधिक गुजरने के बावजूद वित्त सलाहकार जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
निविदा खोलने के नियमों का नहीं हुआ पालन
विवि सूत्रों के अनुसार कैंटीन की निविदा खोलने के दौरान नियमों का अनुपालन नहीं किया गया. अपने चहेतों को ठेका देने के लिए विवि के कुछ पदाधिकारियों ने कोट रेट तक सार्वजनिक नहीं किया. विवि की कैंटिन के लिए चार एजेंसियों ने आवेदन किया था. इसमें संविदा की शर्त पूरी नहीं करने के कारण दो टेंडर निरस्त कर दिया गया. वहीं दो टेंडर में रांची से जुड़ी एक एजेंसी को ठेका दे दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement