धनबाद. सीबीएसइ, आइसीएसइ या फिर स्टेट बोर्ड के स्कूल, हर जगह स्पेशल क्लास के तहत बच्चों को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी जा रही है. हालांकि सिर्फ क्लास लगा देने भर से बच्चों में यह जागरूकता नहीं अा पा रही है. यदि बच्चे किसी तरह गुड टच-बैड टच को समझ जायें, तो वे अपने अभिभावक तक बात नहीं रख पाते हैं. बच्चों की इस समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत पॉक्सो इ बॉक्स(प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस) शुरू किया है.
कर सकेंगे ऑनलाइन शिकायत : पॉक्सो इ बॉक्स में स्टूडेंट्स अपने साथ होनेवाले शारीरिक, मानसिक या साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं. इससे संबंधित जानकारी एनसीपीसीआर की वेबसाइट पर दी गयी है. छोटे बच्चे अपने साथ होनेवाली घटनाओं (क्राइम) की कैटेगरी को समझ सकें, इसके लिए अलग-अलग छह फोटोग्राफ भी वेबसाइट पर लगाये गये हैं. इन चित्रों को देखकर बच्चे इस बात को आसानी से समझ सकेंगे कि उनके साथ किस तरह का क्राइम हो रहा है.
यूजर मैनुअल के साथ वीडियो उपलब्ध
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की वेबसाइट http://ncpcr.gov.in/user_complaints.php पर इस पॉक्सो इ बॉक्स का उपयोग कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी दी गयी है. वेबसाइट पर क्राइम कैटेगरी समझाने के लिए चित्र लगे हैं. एक छात्र उक्त चित्रों में से किसी एक चित्र वर क्लिक करते हुए अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर डाल कर शिकायत कर सकता है. वहीं किसी छोटे बच्चे के पास मोबाइल नंबर या इ-मेल की सुविधा नहीं है, तो वह ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की बजाय 1098 नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकता है. इसके अतिरिक्त चीजों को समझाने के लिए वेबसाइट पर 26 सेकेंड का एक क्लिक और यूजर मैनुअल कॉमिक फॉर्मेट में दिया गया है.
शिकायत की कैटेगरी
स्कूल बस या वैन
परिवार का सदस्य
रिश्तेदार या अन्य
इंटरनेट
फोन
खेल का मैदान
दुकान
सड़क
ट्यूशन
यह जानें
वेबसाइट : www. ncpcr.gov.in
इमेल : pocsoebox-ncpcr@gov.in
मोबाइल नंबर : 9868235077