Advertisement
पटना : पंडालों व मुहर्रम जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी
पटना प्रमंडल के छह जिलों की विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक पटना : पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में शनिवार को प्रमंडल स्तरीय बैठक में सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ आगामी पर्व–त्योहारों यथा दशहरा, रावण वध, मुहर्रम, दीपावली एवं छठ के सफल आयोजन हेतु शांति, सुरक्षा एवं […]
पटना प्रमंडल के छह जिलों की विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक
पटना : पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में शनिवार को प्रमंडल स्तरीय बैठक में सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ आगामी पर्व–त्योहारों यथा दशहरा, रावण वध, मुहर्रम, दीपावली एवं छठ के सफल आयोजन हेतु शांति, सुरक्षा एवं विधि–व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की गयी. आयुक्त ने बताया कि ये सभी पर्व विधि–व्यवस्था के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील हैं.
इस बार दशहरा और मुहर्रम के बीच मात्र एक दिन का अंतर है और दोनों पर्वों में आम लोगों के द्वारा जुलूस निकाला जाता है. इसलिए आवश्यक है कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच इस पर आम सहमति बनाते हुए विधि-व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
आयुक्त ने निर्देश दिया कि नये पूजा पंडालों तथा नये मुहर्रम जुलूस के लाइसेंस निर्गत करने के लिए जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अनुमति आवश्यक होगी. नये लाइसेंस के आवेदन के औचित्य एवं अन्य मामलों की विस्तृत जांच के उपरांत ही ऐसी अनुज्ञप्ति पर विचार किया जा सकेगा.
दशहरा, मुहर्रम सहित सभी पर्व–त्योहार के अवसरों पर प्रतिनियुक्ति निर्धारित तिथि से 15 दिन पूर्व अनिवार्य रूप से निर्गत किया जाये तथा उसका तामिला 10 दिन पूर्व सभी संबंधितों को कराना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. यदि किसी भी प्रकार के बदलाव अथवा संशोधन की आवश्यकता हो, तो उसे सात दिन पूर्व कर लिया जाये तथा पांच दिन पूर्व अंतिम रूप से इसका तामिला संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी को कराया जा सके.
आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि पूजा समितियों के कम -से- कम दस सक्रिय सदस्यों का नाम, पता तथा मोबाईल नंबर रिकार्ड करें तथा इन सभी सदस्यों से घोषणा पत्र भी भरवाना सुनिश्चित करें, जिसमें सभी शर्त अंकित हो. निर्देश दिया गया कि सभी महत्वपूर्ण तथा बड़े पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरों का लगाना सुनिश्चित करा लिया जाये. पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन भी करा लिया जाये ताकि पता चल सके कि पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडालों में वैध रूप से विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर लिया गया है.
निर्देश दिया गया कि पूर्व से गठित थाना स्तर, अनुमंडल स्तर पर शांति समितियों की समीक्षा एक सप्ताह के अंदर कर लें तथा वैसे व्यक्ति, जो वास्तव में सक्रिय भूमिका अदा करते हों विशेषकर सक्रिय नवयुवकों तथा वैसे व्यक्ति जिनका समाजिक प्रभाव हो, को शांति समिति में शामिल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement