14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : दहेज की खातिर जिंदा जलाने का प्रयास

मनेर : थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में शनिवार को दहेजलोभियों ने विवाहिता को दहेज की खातिर प्रताड़ित करते हुए जिंदा जला कर मारने का प्रयास किया. इस दौरान विवाहिता आग से झुलस गयी. घायल अवस्था में विवाहिता मनेर थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार आरा, रामचंद्र टोला निवासी स्व […]

मनेर : थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में शनिवार को दहेजलोभियों ने विवाहिता को दहेज की खातिर प्रताड़ित करते हुए जिंदा जला कर मारने का प्रयास किया. इस दौरान विवाहिता आग से झुलस गयी. घायल अवस्था में विवाहिता मनेर थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगायी है.
जानकारी के अनुसार आरा, रामचंद्र टोला निवासी स्व मनोज सिंह व देवकी देवी की पुत्री बबली की शादी पांच महीने पूर्व मनेर, माधोपुर निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र सुजीत कुमार सिंह के साथ हुई थी. शादी में लड़की वालों ने उपहार के रूप में रुपये समेत सोने-चांदी के जेवर आदि सामान दिये थे. इसके बाद भी ससुराल वाले व पति मायके से पैसा व अन्य सामान लाने के लिए उसे प्रताड़ित व मारपीट करते. विवाहिता ने इस बात की शिकायत अपने मायके वालों से की. इसके बाद मायके वालों ने स्थानीय रूप से पंचायती कर मामले को सलटा दिया. पंचायती के बाद कुछ दिनों तक स्थिति ठीक रही.
इधर, कुछ दिनों से फिर ससुराल वाले उसे बाइक लाने के प्रताड़ित करने लगे. शनिवार को ससुराल वाले सभी हद को पार कर गये और विवाहिता के साथ मारपीट करते हुए केरोसिन छिड़ कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस दौरान विवाहिता चीखने- चिल्लाने लगी. विवाहिता की आवाज को सुन कर आसपास के लोग जुट गये और उसे बचाया. इस घटना में विवाहिता झुलस गयी.
घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले फरार हो गये. घायल अवस्था में विवाहिता ने मनेर थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. साथ ही थाने में लिखित शिकायत कर पति, सास व ससुर समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद किया . इस मामले में मनेर पुलिस ने बताया कि सास व ससुर को हिरासत में लिया गया है. विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें