सीसीएल और बीसीसीएल के सात केंद्रों पर यह वेबकास्ट होगा. सीसीएल क्षेत्र के डकरा, बरककाना और ढोरी क्षेत्र और बीसीसीएल के कल्याण भवन (मुख्यालय), कतरास, लोदना और ब्लॉक में इसका आयोजन होगा. इस स्मार्ट क्लास से 388 से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे. इस मौके पर श्री गोयल विद्यार्थियों को ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने और इस योजना से अधिकतम लाभ लेने की सलाह दी. उन्होंने आइआइटी सहित अन्य इंजीनियरिंग परीक्षा में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को बधाई दी.
कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2012 में आइआइटी और भारत के अन्य प्रतष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला के लिए पहल शुरू हुई थी. इसका उद्देश्य जरूरत योग्य छात्रों को मुफ्त स्कूली शिक्षा, कोचिंग और मुफ्त आवास और बोर्डिंग देना है. इस मौके पर रांची में निदेशक वित्त डीके घोष, निदेशक संचालन सुबीर चंद्रा, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, निदेशक पीएंडपी एके मिश्र भी मौजूद थे.