14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया : कोचिंग में स्मार्ट क्लास से होगी पढ़ाई

रांची: केंद्रीय कोयला और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट क्लास का उदघाटन किया. सीसीएल व बीसीसीएल की लाल और लाडली योजना के तहत स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गयी. इस वर्ष कोचिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदान की जायेगी. सीसीएल गांधीनगर में कक्षा […]

रांची: केंद्रीय कोयला और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट क्लास का उदघाटन किया. सीसीएल व बीसीसीएल की लाल और लाडली योजना के तहत स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गयी. इस वर्ष कोचिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदान की जायेगी. सीसीएल गांधीनगर में कक्षा का आयोजन करेगा.

सीसीएल और बीसीसीएल के सात केंद्रों पर यह वेबकास्ट होगा. सीसीएल क्षेत्र के डकरा, बरककाना और ढोरी क्षेत्र और बीसीसीएल के कल्याण भवन (मुख्यालय), कतरास, लोदना और ब्लॉक में इसका आयोजन होगा. इस स्मार्ट क्लास से 388 से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे. इस मौके पर श्री गोयल विद्यार्थियों को ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने और इस योजना से अधिकतम लाभ लेने की सलाह दी. उन्होंने आइआइटी सहित अन्य इंजीनियरिंग परीक्षा में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को बधाई दी.

कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2012 में आइआइटी और भारत के अन्य प्रतष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला के लिए पहल शुरू हुई थी. इसका उद्देश्य जरूरत योग्य छात्रों को मुफ्त स्कूली शिक्षा, कोचिंग और मुफ्त आवास और बोर्डिंग देना है. इस मौके पर रांची में निदेशक वित्त डीके घोष, निदेशक संचालन सुबीर चंद्रा, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, निदेशक पीएंडपी एके मिश्र भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें