वहीं दूसरी ओर सुधाकरण के भाई बी नारायण ने सिर्फ अपने पारिवारिक पृष्ठभूमि और सुधाकरण के आरंभिक जीवन के बारे में जानकारी दी है. उसने यह भी बताया है कि सुधाकरण परिवार के लोगों के साथ बहुत कम ही संपर्क रखता है.
सुधाकरण को जब भी फोन पर सत्यनारायण रेड्डी से संपर्क करना होता है, तब वह सत्यनारायण रेड्डी की बेटी के मोबाइल के जरिये बात करता था, ताकि पुलिस को संदेह न हो. पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों पूछताछ में रटा-रटाया जवाब दे रहे हैं. अभी तक की पूछताछ में दोनों ने सुधाकरण के बारे में कोई विशेष या बड़ी जानकारी नहीं दी है. खबर लिखे जाने तक दोनों से पुलिस की पूछताछ विभिन्न बिंदुओं पर जारी है.