एसडीपीओ ने दिया मृतका का डीएनए टेस्ट कराने का निर्देश
Advertisement
गन्ने के खेत में मिला बच्ची का शव
एसडीपीओ ने दिया मृतका का डीएनए टेस्ट कराने का निर्देश गौनाहा : थाना क्षेत्र के मौजे माधोपुर गांव के समीप एक गन्ने के खेत में एक 9 वर्षीय बच्ची की लाश बरामद हुई है. इसकी पहचान भितिहरवा पंचायत के मेघौली गांव निवासी युगल महतो की पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में की गयी है. इसकी […]
गौनाहा : थाना क्षेत्र के मौजे माधोपुर गांव के समीप एक गन्ने के खेत में एक 9 वर्षीय बच्ची की लाश बरामद हुई है. इसकी पहचान भितिहरवा पंचायत के मेघौली गांव निवासी युगल महतो की पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में की गयी है. इसकी सूचना मृतका के पिता ने सीओ को दे दी है. मृतका के पिता ने बताया कि 12 अगस्त की रात में 11 बजे मेघौली गांव में बाढ़ का पानी घुसा. इस दौरान गांव के पांच लोग पानी में बह गये. वहीं जुगल महतो की मां 50 वर्षीय ब्याद्रा देवी, भगीना 8 वर्षीय सुमेरू कुमार पिता सोनेलाल महतो,
व उसकी पुत्री चांदनी कुमारी की मौत बाढ़ की पानी से हो गयी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना व सीओ समेत पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को दी गयी थी. इस बीच एसडीपीओ नरकटियागंज अमन कुमार ने थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा को मृतका का डीएनए टेस्ट कराने का निर्देश दिया. ताकि इसके आधार पर मृतका के परिजनों को मुआवजा का सरकारी लाभ मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement