मधुबनी : बीते छह सौ साल तक जिस महान विभूति के बारे में लोग केवल अपने पूर्वजों से सुना करते थे या किताबों में पढा करते थे शनिवार को उस महान विभूति अयाची मिश्र के काल्पनिक स्वरूप को हकीकत में लोगों ने दर्शन किया. लोगो के सामने अब अयाची मिश्र की तस्वीर सामने आ गयी है. भले ही यह तस्वीर कल्पना के आधार पर बनाया गया है पर यह इतिहास के सुनहरे अक्षर में आ गया.
Advertisement
अयाची मिश्र के काल्पनिक स्वरूप को लोगों ने किया आत्मसात
मधुबनी : बीते छह सौ साल तक जिस महान विभूति के बारे में लोग केवल अपने पूर्वजों से सुना करते थे या किताबों में पढा करते थे शनिवार को उस महान विभूति अयाची मिश्र के काल्पनिक स्वरूप को हकीकत में लोगों ने दर्शन किया. लोगो के सामने अब अयाची मिश्र की तस्वीर सामने आ गयी […]
अब पूरे दुनिया के सामने अयाची मिश्र का यही स्वरूप होगा.
जैसे ही सीएम ने 12 बजे अनावरण किया लोगों ने अपने इस पूर्वज को दिल से आत्मसात किया. चौड़ा ललाट, लंबे कान, स्वेत वर्ण, गले में माला, गंभीर चेहरा वाला स्वरूप जैसे ही सामने आया लोगों के सिर स्वत: ही इनके सामने झुकते चले गये. लोगों की भीड़ इस प्रतिमा के दर्शन को उमड़ने लगी थी. अनावरण से पहले तो प्रतिमा का चेहरा ढंका था इस कारण दर्शन नहीं हो पाया था इसके बाद सीएम के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था ऐसी थी कि लोगों को इस परिसर में आने की मनाही थी.
पर जैसे ही सीएम ने प्रतिमा का अनावरण का सभा स्थल की ओर प्रस्थान किया लोगों का हुजूम अयाची मिश्र व चमईन दाई के दर्शन को देखने उमड़ पड़ा. क्या बच्चे क्या जवान, गांव के बुजूर्ग तक में यह कौतूहल था कि उनके पूर्वज की प्रतिमा कैसी है. आने वाले लोगों का सिर इस प्रतिमा के आगे झुक रहा था तो बगल में रखे चमइन दाई की ओर भी श्रद्धा से लोग देख रहे थे. सीएम ने शनिवार को अयाची मिश्र के प्रतिमा का अनावरण करने के बाद चमईन दाई के प्रतिमा का भी अनावरण किया. दोनों के प्रतिमा बनाने मे कलाकार ने छह सौ साल पुराने लोगों की तस्वीर को जेहन में रखा है. हालांकि चमईन दाई के प्रतिमा अनावरण के बाद प्रतिमा स्थापन चमइन डाबर पर किया जायेगा. वर्तमान में चमईन डाबर पर पानी होने के कारण उस स्थल पर प्रतिमा का अनावरण नहीं किया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement