पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद 11 सिंतबर को सीबीआई मुख्यालय में हाजिर नहीं होंगे. 12 सितंबर को उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी सीबीआई मुख्यालय नहीं जायेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने सीबीआई मुख्यालय को इस आशय की सूचना भेज दी है.
सीबीआई ने लालू को 11 और तेजस्वी को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. रेलवे के होटल निजी हाथों में सौंपे जाने के मामले को लेकर सीबीआई ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसी मामले में लालू और तेजस्वी को तलब किया गया है. इसके पहले सात जुलाई को 10, सर्कुलर रोड पर सीबीआई के अधिकारियों ने छापेमारी भी की थी.
इधर, भागलपुर के लिए शनिवार को भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से रवाना हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि सृजन घोटाले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का सीधा इन्वालमेंट है. राजद ने रविवार को भागलपुर में सृजन घोटाले को लेकर रैली आयोजित की है. लालू के साथ उनके दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव तथा सांसद जय प्रकाश यादव, विधायक भोला यादव, विजय प्रकाश यादव सहित अन्य नेता रेलगाड़ी से रवाना हुए.
भागलपुर रवाना होने के पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि भागलपुर में रविवार को राजद की सभा से सृजन के दुर्जनों का विसर्जन होगा. उन्होंने पूछा कि सीएम आवास पर सृजन घोटाले से संबंधित एक आदमी कौन रहता है.
उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी ने सृजन घोटाले का पैसा लिया है. रेखा मोदी सृजन में पाटर्नर है. उन्होंने सवाल किया कि अभी तक रेखा मोदी और सुशील मोदी की गिरफ्तारी क्यों नही हुई? रवि जालान के यहां से कई सबूत मिले हैं. रवि जालान की भी गिरफ्तारी नही हुई है? राजद प्रमुख ने बताया कि नीतीश कुमार को सब पता था कि घोटाला हो रहा है.