क्राइम .नवविवाहिता की हत्या के बाद कोदरजन्ना में पसरा मातमी सन्नाटा
Advertisement
उठनी थी डोली, निकला जनाजा
क्राइम .नवविवाहिता की हत्या के बाद कोदरजन्ना में पसरा मातमी सन्नाटा निकाह के पांच घंटे के अंदर शौहर ने बीवी की गला दबा कर हत्या की दूल्हा सहित तीन गिरफ्तार साहिबगंज : बेटी घर बाबुल की किसी और की अमानत है….. और दस्तूर दुनिया का हम सब को निभाना है…. मैया तूने जन्म दिया है […]
निकाह के पांच घंटे के अंदर शौहर ने बीवी की गला दबा कर हत्या की
दूल्हा सहित तीन गिरफ्तार
साहिबगंज : बेटी घर बाबुल की किसी और की अमानत है….. और दस्तूर दुनिया का हम सब को निभाना है…. मैया तूने जन्म दिया है तेरा घर क्यों बेगाना है फिल्म दाता की इस गीत ने रौबेदा के मायके से निकले जनाजा ने याद दिला दी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोदरजन्ना गांव के मुसलिम टोला में शनिवार की अहले सुबह जब लोग नींद से जगे ही थे कि दुल्हन की हत्या की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. पूरे कोदरजन्ना गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया .गला दबा कर हत्या मामले में मृतका के पिता के बयान पर कांड संख्या 70/17 धारा 302,120बी 34 भादवि दर्ज किया गया है.
अब्बा उसे रोको कहां ले जा रहे लोग, रो-रो कर बुरा हाल है बहन का : मृतका रूबैदा की बहन जुबैदा का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता के गले से लिपट कर रो-रो कर कहने लगी अब्बा रूबेदा कहां जा रही है, रोको उसे. मेरी छोटी बहन है. अम्मी के गुजर जाने के बाद हमलोगों की रोबेदा ही मां और बहन थी. मृतका अपने पीछे दो बहन व एक भाई को छोड़ गयी है.
दूल्हे ने कहा फ्री में हो गयी शादी
कोदरजन्ना निवासी मो मुसलिम की पुत्री की हत्या मामले में मुफस्सिल थाना में आरोपित दुल्हा ने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि मेरी फ्री में शादी हो गयी. मैंने अपनी बीवी से कहा कि मुझे एक लाख रुपया नकद व एक मोटरसाइकिल चाहिए, लेकिन बीवी ने कहा कि घर वाला से मांगें.
कौन-कौन हैं आरोपित : कोदरजन्ना निवासी मो मुसलिम की पुत्री की हत्या मामले में तीन लोगों को आरोपित बनाया गया है. जिसमें महिला के पति शेख सलाम, शेख इस्लाम व मुख्तार है.
पंचायत ने सुनाया था निकाह का फैसला
मुसलिम टोला निवासी मो मुसलिम की छोटी पुत्री का निकाह शुक्रवार की रात्रि मुसलिम पंचायत के निर्देश पर गांव के ही शेख सुल्तान के पुत्र शेख सलाम से हुई थी. निकाह के पूर्व पंचायती हुई थी. क्योंकि दुल्हन के पिता मुसलिम ने पंचायत को बताया कि हमारी पुत्री सलाम से दो वर्षों से प्रेम कर रहा है और शारीरिक संबंध भी बनाया है. पंचायत ने दोनों पक्षों के समक्ष दूल्हा शेख सलाम से मामले की जानकारी ली. शेख सलाम शारीरिक संबंध बनाने व प्रेम करने की बात स्वीकार की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement