11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

250 फुटपाथ दुकानदारों को मिला पहचान पत्र

भागलपुर : नगर निगम कार्यालय सभागार में शनिवार को फुटपाथ दुकानदारों को पहचान पत्र वितरण के लिए मेगा शिविर लगाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर सीमा साहा ने की. मेयर श्रीमती साहा व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने 250 फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र का वितरण किया. उन्होंने बताया कि नगर विकास व आवास विभाग […]

भागलपुर : नगर निगम कार्यालय सभागार में शनिवार को फुटपाथ दुकानदारों को पहचान पत्र वितरण के लिए मेगा शिविर लगाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर सीमा साहा ने की. मेयर श्रीमती साहा व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने 250 फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र का वितरण किया. उन्होंने बताया कि नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के तहत यह कार्यक्रम हो रहा है. इस योजना के तहत सब के लिए आवास योजना,

शौचालय निर्माण योजना, स्वयं सहायता समूह को चक्रचालित राशि जैसी कई योजना नगर निगम के माध्यम से संचालित की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक फुटपाथी दुकानदार को पहचान पत्र के लिए 2310 आवेदन प्राप्त हुआ था. 2100 आवेदन वैध पाया गया. 650 फुटपाथी दुकानदारों का पहचान पत्र तैयार हो चुका है. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि शहर में फुटपाथ पर अपना रोजगार कर रहे लोगों को स्वच्छता का खास ध्यान रखना चाहिए. शिविर में फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष संतोष साह, सचिव प्रमोद यादव, कोषाध्यक्ष अनुज चौधरी, मो अमन खान का योगदान रहा. मौके पर नगर प्रबंधक विनय यादव, पार्षद नजमा खातून, शिवानी देवी, फिरोजा यासमीन, नगर मिशन प्रबंधक मृत्युंजय कुमार सिन्हा, अमरेंद्र कुमार, ममता कुमारी, ब्रजेश मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें