गोराडीह : गोराडीह-भागलपुर मुख्य सड़क पर नवटोलिया गांव के पास शनिवार की शाम मोटरसाइकल के धक्के से सुशील यादव की बेटी कल्पना कुमारी (08) की मौत हो गयी. बच्ची अपने बासा के समीप खड़ी थी. गोराडीह की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने उषे धक्का मार दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे मायागंज ले जाया गया,
जहां उसकी मौत हो गयी. हादसे में बाइक सवार गोराडीह के बभनगामा गांव निवासी विकास मंडल भी घायल हो गया. उसका इलाज एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बाइक सवार नशे में था. वह काफी तेजी से बाइक चला रहा था, जिसके कारण हादसा हुआ. लोदीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की.