लखीसराय : शनिवार को शहर के केआरके मैदान स्थित डीएलपी क्लब के सामने आयोजित गोष्ठी में मौजूद शहरवासियों ने जहां एसपी के समक्ष थानों से होने वाली परेशानियों को रखीं, वहीं कुछ संगठनों के लोगों ने रात्रि में रेलवे पुल के पास पुलिस कर्मियों द्वारा शहर से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली किये जाने की बातों को रखी.
कई लोगों ने जमीन संबंधी विवादों को भी एसपी के समक्ष रखा जिस पर एसपी ने कहा कि जमीन संबंधी विवाद का हल सीओ के माध्यम से ही होगा और सीओ के रिपोर्ट के बाद ही पुलिस उसपर कुछ कार्रवाई कर सकती है़ गोष्ठी के दौरान एसपी श्री ठाकुर ने कहा कि पुलिस का काम जनता की सेवा करनी है. उन्होंने कहा कि पुलिस का भय अपराधियों के बीच होना चाहिए न कि आम जनता के बीच. उन्होंने कहा कह अब प्रत्येक महीने के प्रथम शनिवार को पुलिस पब्लिक गोष्ठी आयोजित की जायेगी और लोगों की बातों को सुनी जायेगी.
मौके पर कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, वार्ड पार्षद रंजीत राम, डीएलपी क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव मनोज कुमार शर्मा उर्फ मंडे, राजेश शर्मा, प्रेमचंद, समरेश कुमार अप्पू, राजनीति प्रसाद गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार मुकुल, भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत प्रजापति, कम्युनिस्ट नेता मोती साह, दिनकर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर टाउन थाना क्षेत्र के अशोक धाम में एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस-पब्लिक गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें थानाध्यक्ष राजेश रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.
माह के पहले शनिवार को पुलिस व जनता के बीच आयोजित होगी गोष्ठी
पुलिस से अपराधियों को भय होना चाहिए न कि आम जनता को
थाना पहुंचने पर पीड़ितों को व्यवहार से संतुष्ट
करें मुंशी
यदि थाना में आपकी फरियाद नहीं सुनी जाये, तो सीधे मुझसे करें शिकायत: एसपी
एसपी ने कहा कि उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने थाना के मुंशी को सख्त हिदायत दें कि किसी भी व्यक्ति के थाना पहुंचने पर उसे अपने व्यवहार से संतुष्ट करें. क्योंकि थाना में मदद मांगने कोई पीड़ित ही जाता है और उसके साथ अव्यवहार हुआ, तो उसका थाना पर से विश्वास उठ जाता है़ एसपी ने कहा कि यदि थाना में उनकी फरियाद नहीं सुनी जाती है, तो वे सीधे उनके पास अपने फरियाद पहुंचाएं, सुनवाई अवश्य होगी़ उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक दिन अपने कार्यालय में जनता से भेंट कर उनकी शिकायतों को सुनते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस यदि मेहनत करे तो लोगों को परेशानी होगी ही नहीं.
प्राथमिकी दर्ज कराते समय निर्दोष व्यक्तियों के नाम न दर्ज कराएं पीड़ित पक्ष
रात्रि में रेलवे पुल के नीचे पुलिस द्वारा शहर के गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली की बातों पर एसपी ने कहा कि छोटी सी रकम के लिए जिले की पुलिस सहित पुलिस कप्तान की भी बदनामी होती है और वह बदनामी जिला ही नहीं बल्कि जिले से बाहर राज्य से बाहर भी होती है़ इसलिए पुलिस वाले इस मामले पर ध्यान दें और उन्होंने आम लोगों से भी इस तरह की कोई भी सूचना होने पर सीधे उनके पास फोन करने की बात कही.
एसपी ने कहा कि अपराध होने के बाद प्राथमिकी में पीड़ित पक्ष के द्वारा दोषी व्यक्तियों के साथ-साथ अपनी दुश्मनी निकालने के लिए निर्दोषों का भी नाम डाल दिया जाता है जिससे पुलिस को अनुसंधान में काफी परेशानी होती है और इससे निर्दोष व्यक्ति भी अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है़ इसलिए प्राथमिकी दर्ज कराते समय सही बातों को ही आवेदन में लिख कर दें. एक पूर्व वार्ड द्वारा शहर में किरायेदार रखने पर उसकी जानकारी आधार कार्ड के साथ संबंधित थाना में दिये जाने की बात कही, जिस पर एसपी ने भी अपनी सहमति देते हुए हर नागरिक से इस पर अमल करने को कहा.