12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से लाैट रहा था पूर्णिया अपने घर, दुर्गापुर ढाले के समीप हुई दुर्घटना

कटिहार : आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस से दिल्ली से पूर्णिया जा रहा एक रेलयात्री शनिवार को गिरकर गंभीर रू प से घायल हो गया. उस कोच में उसके साथ सफर कर रहे कुछ सहयगियों ने घायल रेल यात्री को कटिहार जीआरपी के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने […]

कटिहार : आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस से दिल्ली से पूर्णिया जा रहा एक रेलयात्री शनिवार को गिरकर गंभीर रू प से घायल हो गया. उस कोच में उसके साथ सफर कर रहे कुछ सहयगियों ने घायल रेल यात्री को कटिहार जीआरपी के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. केएमसीएच से भी उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया.

पूर्णिया निवासी अमर राजा सीमांचल एक्सप्रेस से दिल्ली से अपने घर पूर्णिया लौट रहा था. कटिहार-बरौनी रेलखंड के दुर्गापुर ढाला के समीप वह ट्रेन से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उस कोच में सफ़र कर रहे उसके सहयोगी नैमुल सहित अन्य लोगों ने घायल अवस्था में उसे कटिहार जीआरपी के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया. इधर नेमुल ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही अमर के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उसे इलाज के लिए पूर्णिया ले गये.

13 अगस्त को कटिहार-एनजीटी रेलखंड के बीच तेलता सुधानी के ब्रिज संख्या 133 पर बाढ़ का पानी पटरी के नीचे की मिट्टी बहा ले गया. इस कारण ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा है. फिलहाल पांच ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया है. 15 सितंबर के बाद और ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया जायेगा. इसके बाद यात्रियों को थोड़ी परेशानी कम होगी.
बीके मिश्रा, सीनियर डीसीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें