25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवेश द्वार एवं पार्क के लिए खरीदी जायेगी जमीन

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष केडी साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर के विकास के लिए कई नये योजना को प्रस्ताव में लाया गया. चक्रधरपुर में पार्क निर्माण, जमीन क्रय व आवंटन प्राप्त के लिए स्वीकृति ली गयी. शहर में प्रवेश द्वार निर्माण करने की सहमति ली गयी. […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष केडी साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर के विकास के लिए कई नये योजना को प्रस्ताव में लाया गया.

चक्रधरपुर में पार्क निर्माण, जमीन क्रय व आवंटन प्राप्त के लिए स्वीकृति ली गयी. शहर में प्रवेश द्वार निर्माण करने की सहमति ली गयी. इसके अलावा फॉगिंग मशीन क्रय करने, अध्यक्ष कक्ष का सामग्री क्रय करने, नये भवन में कर्मियों को बैठने के लिए फर्नीचर व अन्य सामग्री लगाने की सहमति देते हुए विचार विमर्श किया गया. कहा गया कि पीएमएवाइ के तहत वर्ष 2015-16 व 2016-17 के जिन लाभुक का काम शुरू नहीं हुआ है.
उसे 15 दिनों का नोटिस देने के उपरांत कार्य शुरू नहीं किया गया तो उनके स्थान पर नये लाभुकों को कार्य दिया जाये. अध्यक्ष श्री साह की अनुमति से वार्ड 17 में बोदरा घर से कुमार यादव के घर तक 500 फीट पीसीसी सड़क निर्माण की निविदा प्रकाशित हो चुकी है. तकनीकी कारणों से स्थल परिवर्तन कर नया जगह मंगल दास के घर से मो मुमताज के तहत पीसीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति ली गयी. इसके अलावा वार्ड संख्या पांच में राजा बगान के पीछे कुढ़ीया नदी पर 100 फीट छठ घाट, वार्ड संख्या एक में छठ घाट मरम्मत, वार्ड संख्या दो में 100 फीट छठ घाट निर्माण की स्वीकृति ली गयी. वार्ड पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्याओं को भी रखा.
मौके पर उपाध्यक्ष आनंद कसेरा, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सीटी मैनेजर विपीन विमल टोप्पो के अलावा वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें