17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर सूचना गायब मिले स्कूल के आधे शिक्षक

चोरौत : अभिभावकों की शिकायत पर स्थानीय जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र ने शनिवार को प्रखंड के श्री राजनंदन ठाकुर उच्च माध्यमिक विद्यालय का अौचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल में लिपिक अशोक कुमार सिंह, मनोज सिंह, नीरज कुमार, हृषीकेश झा, पुस्तकालय अध्यक्ष राजकुमार सहनी व आदेशपाल रघुवीर राय उपस्थित पाये गये. निरीक्षण के क्रम में […]

चोरौत : अभिभावकों की शिकायत पर स्थानीय जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र ने शनिवार को प्रखंड के श्री राजनंदन ठाकुर उच्च माध्यमिक विद्यालय का अौचक निरीक्षण किया.

इस दौरान स्कूल में लिपिक अशोक कुमार सिंह, मनोज सिंह, नीरज कुमार, हृषीकेश झा, पुस्तकालय अध्यक्ष राजकुमार सहनी व आदेशपाल रघुवीर राय उपस्थित पाये गये. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में पदस्थापित 10 में से पांच शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय की कुव्यवस्था को देखते हुए जिला प्रसाद श्री मिश्र ने प्रभारी प्रधानाध्यापक भवेंद्र मिश्र को कहा कि आपके रहते विद्यालय में फैली कुव्यवस्था शोभनीय नहीं है. प्रधानाध्यापक श्री मिश्र ने अपनी असमर्थता व्यक्त करते हुए कहा कि वे भी यहां की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं. अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है.

उन्होंने जिला पार्षद श्री मिश्र से कहा कि स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आप जैसे जागरुक जनप्रतिनिधि व अभिभावकों के सहयोग की जरूरत है. प्रधानाध्यापक श्री मिश्र ने जिला पार्षद को नवनिर्मित प्लस टू भवन के संवेदक द्वारा भवन को अब तक विद्यालय के हैंडओवर नहीं किये जाने समेत स्कूल की अनेक समस्याओं से अवगत कराया.

जिला पार्षद श्री मिश्र ने उसी समय मोबाइल पर डीइओ दिनेश्वर यादव से बात की और संवेदक की लापरवाह रवैये से अवगत कराने के साथ ही स्कूल में डेस्क-बेंच नहीं होने, विज्ञान प्रयोगशाला, वर्ग कक्ष व पुस्तकालय समेत अन्य संसाधनों के बुरे हालात से अवगत कराया. उन्होंने बगैर सूचना के आधे शिक्षकों के गायब रहने को गंभीर बताते हुए डीइओ से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर अरुण कुमार, रामाशेखर चौधरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष आशीष रंजन, राघवेंद्र चौधरी व हरि चौधरी समेत अन्य मौजूद थे. सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे .

श्री राजनंदन ठाकुर उच्च माध्यमिक विद्यालय, चोरौत का हाल

जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें