Advertisement
नावाडीह में पावर सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू
फिलहाल दो पंचायतों में की जा रही है विद्युत आपूर्ति पहले इटखोरी पावर सब स्टेशन से की जाती थी विद्युत आपूर्ति पत्थलगड्डा : प्रखंड के नावाडीह में स्थित पावर सब स्टेशन से शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. इसका उदघाटन बीडीओ बासुदेव प्रसाद, सीओ चंद्रदेव, प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, मुखिया मेघन दांगी व जिप […]
फिलहाल दो पंचायतों में की जा रही है विद्युत आपूर्ति
पहले इटखोरी पावर सब स्टेशन से की जाती थी विद्युत आपूर्ति
पत्थलगड्डा : प्रखंड के नावाडीह में स्थित पावर सब स्टेशन से शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. इसका उदघाटन बीडीओ बासुदेव प्रसाद, सीओ चंद्रदेव, प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, मुखिया मेघन दांगी व जिप सदस्य सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से किया. फिलहाल यहां से नावाडीह व बरवाडीह पंचायत में बिजली आपूर्ति की जा रही है. इसके बाद मैराल, नोनगांव व सिंघानी पंचायत में विद्युतीकरण होने के बाद इस पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जायेगी. पावर सब स्टेशन के चालू होने से प्रखंड के लोगों का सपना पूरा हुआ.
बिजली आपूर्ति होते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे. एक सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उक्त पावर सब स्टेशन का ऑनलाइन उदघाटन किया था. मौके पर मुखिया ने कहा कि दोनों पंचायतों में निर्बाध आपूर्ति की जायेगी. इसके पूर्व इटखोरी पावर सब स्टेशन से पत्थलगड्डा प्रखंड में बिजली आपूर्ति की जाती थी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य, राजेश दांगी, मदन ठाकुर, अशोक साव, तुलसी दांगी, तिलेश्वर दांगी के अलावे कई ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement