22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सैनिकों व आश्रितों को पांच-पांच हजार की आर्थिक सहायता

जमशेदपुर : मेजर जनरल जीआेसी (बिहार-झारखंड) एसएस मामक ने कहा कि पूर्व सैनिकाें-परिजनाें-आश्रिताें काे सहायता स्वरूप पांच-पांच हजार रुपये प्रदान करने का फैसला किया गया है. सरकार ने इसके लिए अनुदान स्वरूप 18.5 लाख रुपये आवंटित किये हैं. ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिन्हें पांच हजार रुपये की सख्त जरूरत है, वे […]

जमशेदपुर : मेजर जनरल जीआेसी (बिहार-झारखंड) एसएस मामक ने कहा कि पूर्व सैनिकाें-परिजनाें-आश्रिताें काे सहायता स्वरूप पांच-पांच हजार रुपये प्रदान करने का फैसला किया गया है. सरकार ने इसके लिए अनुदान स्वरूप 18.5 लाख रुपये आवंटित किये हैं.
ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिन्हें पांच हजार रुपये की सख्त जरूरत है, वे साेनारी आर्मी कैंप स्टेशन अफसर के पास पहुंच कर अपना विवरण जमा करा दें. जीआेसी तीन दिन के दाैरे पर जमशेदपुर अाये हुए हैं. साेनारी आर्मी कैंप में शुक्रवार काे उन्हाेंने 324 फील्ड रेजीमेंट, जिला सैनिक कल्याण बाेर्ड, पूर्व सैनिकाें आैर अन्य अधिकारियाें के साथ अलग-अलग चरण में वार्ता कर समस्याआें काे जाना आैर उनके समाधान का आश्वासन दिया.
जीआेसी एसएस मामक ने इसीएचएस अस्पताल, कैंटीन, डिपार्टमेंटल स्टाेर, अॉफिस, रूम आैर कैंपस आदि का भी गंभीरता के साथ मुआयना किया. साेनारी आर्मी कैंप में बातचीत के क्रम में जीआेसी एसएस मामक ने कहा कि पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता बड़ी रकम नहीं है, लेकिन वे नहीं चाहते हैं कि जरूरतमंद इससे वंचित रहे. भुगतान सीधे बैंक अकाउंट में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें