11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : भाजपा से संपर्क रखनेवाले तृणमूल छोड़ें : ममता बनर्जी

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में पार्टी में गुटबाजी, वसूली करने और भाजपा के प्रति सहानूभुति रखनेवाले नेताओं को पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जमकर खरी-खोटी सुनायी.शुक्रवार को कालीघाट में हुई बैठक में ममता बनर्जी ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोगों से […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में पार्टी में गुटबाजी, वसूली करने और भाजपा के प्रति सहानूभुति रखनेवाले नेताओं को पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जमकर खरी-खोटी सुनायी.शुक्रवार को कालीघाट में हुई बैठक में ममता बनर्जी ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोगों से जनसंपर्क बनाने, पार्टी की बेहतर छवि पेश करने के साथ-साथ जनहित के लिए राज्य सरकार की लागू विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताने को कहा गया.
बैठक में कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के अलावा तकरीबन सभी बड़े नेता, सांसद, विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष मौजूद थे
बैठक की शुरुआत दिवंगत सांसद सुलतान अहमद को श्रद्धांजलि देकर हुई. फिर नवनिर्वाचित नगरपालिका के अध्यक्षों से मुख्यमंत्री का परिचय कराया गया. मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी.
बाद में ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ नेता भाजपा के साथ साठगांठ कर अपनी राजनीति करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए तृणमूल कांग्रेस छोड़कर खुद भाजपा में चले जायें. मुझे कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि हर कोई व्यक्तिगत रूप से स्वतंत्र है. लेकिन पार्टी में रहकर इस तरह की हरकत करनेवालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
उन्होंने हावड़ा, हुगली और वीरभूम के नेताओं को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि इन तीन जिलों में दंगा फैलाने की साजिश रची जा रही है. लिहाजा यहां के नेताओं को हर हालात पर पैनी नजर रखनी होगी.
दुर्गापूजा के दौरान सभी नेताओं को उनके क्षेत्र में रहने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि हर 15 दिन के अंतराल में जिला के सभी पदाधिकारियों को लेकर मीटिंग करनी होगी और उसकी रिपोर्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को देनी होगी. बैठक में ममता बनर्जी ने भाजपा की सांप्रदायिकता और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का कैसे मुकाबला करना होगा, इसका दिशा निर्देश दिया. उन्होंने राज्य में भाजपा के दूसरे नंबर पर पहुंचने पर चिंता जताते हुए कहा कि पंचायत का चुनाव उनके लिए बहुत ही अहम है और वह इसके माध्यम से भाजपा को हाशिये पर लाना चाहती हैं.
कालीघाट में पार्टी कोर कमेटी की बैठक गुटबाजी व वसूली करनेवाले नेताओं को दी कड़ी चेतावनी
क्या-क्या दिया निर्देश
पंचायत चुनाव से पहले लोगों से जनसंपर्क बढ़ायें, पार्टी की बेहतर छवि पेश करें
हावड़ा, हुगली व वीरभूम के पार्टी नेता रहें सतर्क, यहां दंगा फैलाने की रची जा रही साजिश
दुर्गापूजा के दौरान भी सभी नेता अपने क्षेत्र में ही रहें, 15 दिनों में पदाधिकारियों संग करें बैठक
सुधर जायें धन उगाही करनेवाले नेता
ममता बनर्जी ने धन उगाही करनेवाले नेताओं से साफ शब्दों में कहा कि कुछ लोग केवल पैसा कमाने पर ध्यान दे रहे हैं और पार्टी को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ऐसे लोग उनके निशाने पर हैं. अगर वे नहीं सुधरे, तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.
अनिसुर रहमान की निंदा :
सुश्री बनर्जी ने पांसकुड़ा में भाजपा की मदद से बोर्ड बनानेवाले अनिसुर रहमान की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें सहन नहीं की जायेंगी.
संगठन को मजबूत बनाने पर जोर: पंचायत चुनाव के पहले बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने के लिए उन्होंने जिले के नेताओं को विशेष रूप से ध्यान देने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें