भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन को लेकर दो वर्षों से विवि प्रशासन व कॉलेजों के बीच चल रही तनातनी शुक्रवार को समाप्त हो गयी. विश्वविद्यालय प्रशासन और बीएड कॉलेजों के बीच सिंडिकेट हॉल में हुई बैठक में तय हुआ कि राज्य सरकार की ओर से तय की गयी बीएड फीस एक लाख पांच हजार ही छात्रों को भुगतान करना है. पहले वर्ष छात्र 80,800 रुपये जमा करेंगे. शेष राशि दूसरे वर्ष में जमा करेंगे.
बीएड में 1.05 लाख ही लगेगी फीस
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन को लेकर दो वर्षों से विवि प्रशासन व कॉलेजों के बीच चल रही तनातनी शुक्रवार को समाप्त हो गयी. विश्वविद्यालय प्रशासन और बीएड कॉलेजों के बीच सिंडिकेट हॉल में हुई बैठक में तय हुआ कि राज्य सरकार की ओर से तय की गयी […]
कॉलेजों के प्राचार्य इस बात पर अड़े थे कि इतने कम फीस में बीएड कोर्स करा पाना संभव नहीं है. इस पर विचार किया गया कि बीएड कॉलेज प्रशासन सरकार को पत्र लिखेगा. विश्वविद्यालय भी बीएड कॉलेज की बात सरकार तक पहुंचायेगा. सरकार फीस में बढ़ोतरी करती है, तो छात्र दूसरे वर्ष में छात्र बढ़ी फीस का भुगतान करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement