भौंरा 16 नंबर. केबल कटने से तीन दिनों से गुल है बिजली, ग्रामीण आक्रोशित
Advertisement
बिजली कर्मियों को बनाया बंधक
भौंरा 16 नंबर. केबल कटने से तीन दिनों से गुल है बिजली, ग्रामीण आक्रोशित भौंरा कोलियरी अंतर्गत भौंरा 16 नंबर के ट्रांसफॉर्मर घर से तीन दिन पूर्व केबल चोरी होने की घटना के बाद 16, 8 व 6 नंबर मुहल्ले में अंधेरा पसरा हुआ है. गुरुवार की रात लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने […]
भौंरा कोलियरी अंतर्गत भौंरा 16 नंबर के ट्रांसफॉर्मर घर से तीन दिन पूर्व केबल चोरी होने की घटना के बाद 16, 8 व 6 नंबर मुहल्ले में अंधेरा पसरा हुआ है. गुरुवार की रात लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने बिजली कर्मियों को बंधक बना लिया. विरोध में कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है.
भौंरा : बिजली नहीं रहने से गर्मी में बेहाल दर्जनों की संख्या में लोग गुरुवार की रात 29/30 वर्कशॉप बिजली कार्यालय पहुंच गये. बिजली कर्मियों पर लाइन जोड़ने का दबाव बनाया. लोग ड्यूटी पर तैनात फोरमैन उदय कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, मनोहर राम, यूनुस मियां, जयराम पासवान, रंजीत महतो को साथ लेकर 16 नंबर ट्रांसफॉर्मर घर पहुंचे. वहां रखा पुराना केबल जोड़ने को कहा. हालांकि स्विच प्लेट जलने के कारण लाइन चालू नहीं हो सकी. आरोप है कि नाराज लोगों ने कर्मियों को बंधक बना लिया.
बाद में कर्मियों ने फोन पर बिजली इंचार्ज सुरेंद्र सिंह को सूचना दी. श्री सिंह की सूचना पर भौंरा ओपी प्रभारी रामाशंकर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. आश्वासन दिया कि शुक्रवार को बिजली चालू करा दी जायेगी. इसके बाद लोग शांत हुए.
कर्मियों ने मांगी सुरक्षा : शुक्रवार की सुबह प्रथम पाली में कर्मियों को जब घटना की जानकारी हुई, तो वे बिना हाजिरी बनाये सुरक्षा की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिये. सूचना पाकर संयुक्त मोर्चा के सुग्रीव सिंह, रंजय कुमार, सीबी सिंह, उमेश यादव, हरेंद्र सिंह, देवीलाल महतो, हरि सिंह आदि पीओ आरएस चौधरी से मिले. कहा कि कर्मियों को सुरक्षा देने के साथ सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था की जाये. जोर जबर्दस्ती व दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ प्रबंधन कार्रवाई करे. इस तरह की घटना निंदनीय है. पीओ श्री चौधरी ने कहा कि घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. अब बिजली कार्यालय में रजिस्टर रखा जायेगा. जहां की रिपोर्ट होगी, उस मुहल्ले से आने वाले लोगों का नाम-पता दर्ज होगा. इसी बीच भौंरा 6 नंबर के लोग पार्षद शिवकुमार यादव के साथ वहां पहुंचे. लोगों ने जूनियर इंजीनियर पर भेदभाव करने का आरोप लगाया.
वर्कशॉप बिजली कार्यालय में गुरुवार की रात धमके लोग
बिजली कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
वर्कशॉप बिजली कार्यालय में गुरुवार की रात धमके लोग
बिजली कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
दूसरी पाली में भी कार्य बंद
घटना के विरोध में बिजली कर्मियों ने दूसरी पाली में भी काम बंद रखा. बहिष्कार के कारण बिजली संकट गहरा गया है. भौंरा 19 नंबर, गांधी नगर, भौंरा ओपी के पीछे समेत कई मुहल्लों में तकनीकी खराबी के कारण बिजली गुल है. कर्मी काम पर नहीं लौटे हैं. बिजली इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक कर्मियों को सुरक्षा नहीं दी जायेगी, काम बंद रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement