धनबाद : बीसीसीएल के सीवी एरिया के बंद पड़े एनएलओसीपी कांटा घर में ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ जवान सुनील कुमार यादव के शव को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव को अपने पैतृक गांव यूपी के भदोई, आहोपुर ले गये. गुरुवार की शाम को उसने कांटा घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इस संबंध में चिरकुंडा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.
Advertisement
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं चिरकुंडा थाना में यूडी केस दर्ज
धनबाद : बीसीसीएल के सीवी एरिया के बंद पड़े एनएलओसीपी कांटा घर में ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ जवान सुनील कुमार यादव के शव को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव को अपने पैतृक गांव यूपी के भदोई, आहोपुर ले गये. गुरुवार की शाम को उसने कांटा घर में फांसी […]
सीआइएसएफ मुख्यालय में दी गयी शोक सलामी : पोस्टमार्टम के बाद सीआइएसएफ मुख्यालय में स्वर्गीय यादव को शोक सलामी दी गयी. उसमें डीआइजी यूके सरकार, वरिष्ठ कमांडेंट एन तिर्की आदि अधिकारी मौजूद थे.
पत्नी से 11 मिनट तक बाद की और लगा ली फांसी : मरने से पहले जवान ने दिन से लेकर शाम तक अपनी पत्नी सुनीता से करीब चार बार फोन पर बात की थी. पहली कॉल 1:30 बजे की, जो मिस्ड हो गयी. दूसरी कॉल दोपहर के करीब 2 बजे की और करीब डेढ़ मिनट तक बात हुई. तीसरी कॉल करीब पांच बजे शाम में की. करीब पांच मिनट तक बातचीत की. जबकि चौथी व अंतिम कॉल शाम 6:10 बजे की और करीब 11 मिनट तक बातचीत की. इस दौरान सुनील ने पत्नी से अपनी विभागीय तकलीफ बयां की. फिर फांसी लगा ली.
30 अगस्त को छुट्टी से लौटा था सुनील : सुनील एक माह की छुट्टी काट 30 अगस्त को धनबाद आया था. वह मिर्गी से ग्रसित था. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि पत्नी से उसका विवाद था. लेकिन, सुनील के पिता लाल बहादुर यादव व छोटा भाई अनिल कुमार यादव ने इस संबंध में कुछ नहीं बोला. पिता व भाई का रो-रो के बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement