डुमरांव : कभी-कभी अंधविश्वास लोगों के सिर इस कदर हावी हो जाता है कि लोग यह भूल जाते हैं कि यह 21वीं सदी है. विज्ञान के इस युग में भी अंधविश्वास पर जन मानस कितना भरोसा करता है इसकी बानगी शुक्रवार कजियां धाम में देखने को मिली. कथित चोटीकटवा से मुक्ति पाने के लिए हजारों लोग शुक्रवार को कजियां में उमड़ पड़े. एक साथ इतने लोगों के आने से मंदिर प्रबंधन के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशान होना पड़ा. वहीं, कोरानसराय-मठिला मार्ग पर दिन भर जाम लगने से वाहनों का परिचालन बाधित रहा.
Advertisement
कजियां धाम में उमड़ा ”अंधविश्वास” का जनसैलाब
डुमरांव : कभी-कभी अंधविश्वास लोगों के सिर इस कदर हावी हो जाता है कि लोग यह भूल जाते हैं कि यह 21वीं सदी है. विज्ञान के इस युग में भी अंधविश्वास पर जन मानस कितना भरोसा करता है इसकी बानगी शुक्रवार कजियां धाम में देखने को मिली. कथित चोटीकटवा से मुक्ति पाने के लिए हजारों […]
बताया जाता है कि कजियां धाम में इन दिनों चोटीकटवा के आतंक से मुक्ति पाने के लिए दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं. बताया जाता है कि यहां जीवित पुत्रिका व्रत से पहले साड़ी व चढ़ावा चढ़ानेवाली महिलाएं चोटीकटवा के कहर से बच सकती हैं. फिर क्या था बिहार सहित उत्तरप्रदेश तक की महिलाएं शुक्रवार को कजियां पहुंच गयीं. भारी संख्या में लोगों के पहुंचने से सबसे गंभीर समस्या यातायात की हुई. बताया जाता है कि सुबह के सात बजे से शाम तीन बजे तक कजियां धाम जानेवाले रास्ते पर वाहनों के फंसे रहने से जाम लगा रहा.
सड़क पर जाम लगने से नौकरीशुदा लोगों तथा छात्रों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कजियां धाम में साड़ी चढ़ाने आयी शाहपुर की मुनिया देवी, आरा की तेतरी देवी, सोनपा की मनोरमा देवी, बलिया की सीता सुंदर देवी आदि महिलाओं ने बताया कि वे भौतिक ताकतों से छुटकारा पाने के लिए यहां आयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement