15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक नियम की उड़ायी जा रहीं धज्जियां बीच सड़क वाहन रोक उठाते हैं पैसेंजर

पूर्णिया : शहर में ट्रैफिक रूल की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है और इस ओर ना तो परिवहन विभाग का ध्यान है और ना ही ट्रैफिक पुलिस का. इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. ऐसा नहीं कि शहर में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है. ऐसा भी नहीं कि परिवहन विभाग हाथ पर […]

पूर्णिया : शहर में ट्रैफिक रूल की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है और इस ओर ना तो परिवहन विभाग का ध्यान है और ना ही ट्रैफिक पुलिस का. इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.

ऐसा नहीं कि शहर में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है. ऐसा भी नहीं कि परिवहन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. काम दोनों ही विभाग कर रहे हैं, लेकिन जमीन पर कुछ काम दिखायी नहीं पड़ता. यह अलग बात है कि दो दिन पूर्व परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर गिरजा चौक से अघोषित बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड हटाया है लेकिन उस पर कड़ी निगरानी नहीं होने के कारण आज भी बस एवं ऑटो की भीड़ यहां लगी हुई रहती है.
कहां रहती है ज्यादा भीड़ : बस स्टैंड से लेकर टैक्सी स्टैंड के बीच एवं बस स्टैंड से फोरस्टार सिनेमा हॉल तक एनएच 31 पर बेरोकटोक बस एवं ऑटो को रोड पर ही रोक कर पैसेंजर उठाया एवं उतारा जाता है. जबकि इस मामले को लेकर कई बार प्रशासन ने कानूनी डंडा भी चलाया. मगर कोई असर नहीं हुआ है.
पहले बीच रोड पर वाहन रोक कर ऑटो वाले यह काम करते थे. उसी को रोकने के लिए कड़े प्रावधान तैयार किये गये. हालांकि यह प्रावधान शहर में लागू नहीं हो पाया. कहा गया था कि रोड पर वाहन खड़ी कर पैसेंजर उठाने वाले को अर्थ दंड का भागी होना पड़ेगा. ऐसा नहीं होने से अब हर तरह की यात्री वाहन चालकों में किसी तरह का भय नहीं है.
अब तो शहर में चलने वाली सिटी राइड बस भी जहां-तहां रोक कर पैसेंजर उठा रही है. इससे अचानक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इन दिनों जाम के अन्य कारणों में एक प्रमुख कारण यह भी है.
अवैध वसूली के कारण भी जहां-तहां रुकती है ऑटो : इन दिनों शहर में ऑटो चालकों से अवैध तरीके से वसूली जारी है. हालांकि वसूली करने वाले अपने को बैरियर के कर्मी बताते हैं. लेकिन शहर में कहीं भी बैरियर का कार्यालय नहीं है. ऑटो चालक तब ज्यादा हैरान और परेशान हो जाते हैं जब इन्हें जहां-तहां रोक कर रसीद थमाते हुए वसूली की जाती है. वसूली का यह काम आरएन साव चौक से लेकर फोर्ड कंपनी चौक तक होता है. इस संबंध में ऑटो चालक संघ ने भी आवाज उठायी मगर उनकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज साबित हो गयी.
ऐसी शिकायत अभी नहीं मिली है. यदि शिकायत आती है तो उसकी जांच करायी जायेगी. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की भी अनुशंसा की जायेगी.
राम शंकर, डीडीसी सह नगर आयुक्त पूर्णिया
रोड पर वाहन खड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए ट्रैफिक प्रभारी एवं संबंधित थानों को हिदायत दी गयी है. अर्थ दंड के लिए भी निर्देश दिये गये हैं.
राजकुमार साह, एसडीपीओ पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें