रांची : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपने दो दिन की झारखंड यात्रा पर शुक्रवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. दो दिन के अपने झारखंड दौरे के दौरान श्री नायडू कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शुक्रवार की शाम 4 बजे श्री नायडू धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में एक कार्यक्रम में शामिलहुए.
CM रघुवर का संबोधन
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उप राष्ट्रपतिवेंकैयानायडू का स्वागत करते हुए कहा-2011 की जनगणना के अनुसार जो आँकड़े सामने हैं वे बताते हैं कि यह कितनी बड़ी चुनौती है. खासकर महिलाओं को शिक्षित करनाबड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि हमारी गवर्नर लड़कियाें को प्रोत्साहित करती हैं. मेरे सहयोगी मंत्री प्रयास कर रहे हैं. पिछले तीन वर्षोंमेंहमने दो लाख से ज्यादा लोगों कोशिक्षित किया है. यह काम हंसते खेलते हो सकता है. हमारे देश में केरल एक उदाहरण है जहां सभी शिक्षत हैं. लम लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं. सरस्वतीजीकी पूजा करते हैं लेकिन गरीबी औरअशिक्षा खत्म नहीं हो रही. हमारे पीएम ने न्यू इंडिया या नारा दिया.
गवर्नर का संबोधन
कार्यक्रम में राज्यपाल द्रोपदीमुर्मूनेकहाकि आप सभी के मार्गदर्शन से लोग प्रेरित होंगे. सरकार कई योजनाएं चला रही है. शिक्षत होने या मतलब सिर्फ पढ़ना लिखना नहीं समाजिक रूप से भी शिक्षा जरूरी है. महिलाओं की शिक्षा का मतलब पूरे घर की शिक्षा है. पंचायत भी इस दिशा में बढ़कर हिस्सा ले और काम करे. महिलाओं की अशिक्षित होना बड़ी चुनौती है. आज जो सम्मानित किये जा रहे हैं उनका दायित्व भी बड़ा है.
उपराष्ट्रपति का संबोधन
वेंकैयानायडूनेकार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि ऐसे मौके पर मैं यहां हूं. विकास के लिए साक्षरता अनिवार्य है. इतनी संख्या में लोग आये. यह अभियान स्वाभीमान के लिए है. मैं मुख्यमंत्री का शुक्रगुजार हूं कि इतना अच्छा कार्यक्रम रखा. ऐसे लोगों को सम्मानित किया जो काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को देखकर समाज प्रभावित होता है. कई माताओं ने बढ़ती उम्र में भी पढ़ाईका रुख किया. प्रधानमंत्री परिवर्तन पर जोर दे रहे हैं यही सकारात्मक परिवर्तन है.