11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों को तोड़ कर अनाज चट कर गया हाथी

बेड़ो: बेड़ो व लापुंग प्रखंड की सीमा स्थित जंगल बहुल तीन गांवों में बुधवार की रात जंगली हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गया. हाथी पहले बेड़ो के बिरनीबेड़ा गांव पहुंचा व शनिका उरांव के घर को ध्वस्त कर चावल चट कर गया. शनिका के घरवालों के हो हल्ला […]

बेड़ो: बेड़ो व लापुंग प्रखंड की सीमा स्थित जंगल बहुल तीन गांवों में बुधवार की रात जंगली हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गया. हाथी पहले बेड़ो के बिरनीबेड़ा गांव पहुंचा व शनिका उरांव के घर को ध्वस्त कर चावल चट कर गया. शनिका के घरवालों के हो हल्ला व टीन बजाने पर हाथी लापुंग प्रखंड के सकरपुर गांव की ओर चला गया.

घटना की जानकारी मिलने पर जामटोली मुखिया सुनील कच्छप व नारायण गोप भुक्तभोगी के घर पहुंचे. वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इधर लापुंग के सकरपुर गांव में हाथी रंका उरांव का घर ध्वस्त कर धान खा गया. कुछ धान रौंद कर बर्बाद कर दिया. इसके बाद देवी मंडप के समीप मंगरा उरांव के घर को तोड़ कर धान चट कर गया.

वहां से भगाने पर हाथी सरसा गांव पहुंचा व कृपा उरांव का घर ध्वस्त कर धान खा गया. पंचायत की मुखिया फुलमनी देवी, पूर्व मुखिया संतोष तिर्की व देवगांव पंसस विश्वनाथ उरांव ने भुक्तभोगियों से मिल कर उन्हें मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इधर, पिछले दिनों हाथी के हमले में घायल खिरदा टुकूटोली गांव निवासी मनोज उरांव के उपचार के लिए वन विभाग द्वारा पांच हजार रुपये दिये गये. विभाग के लोगों ने क्षतिग्रस्त घरों का मुअायना भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें