12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में चली गोली बच्चे को लगी, मायागंंज हॉस्पिटल में भर्ती

भागलपुर : एक एकड़ 48 डिसमिल जमीन पर पांच करोड़ रुपये का लोन लेने वाले दबंगों का आतंक तीन दिन से सिर चढ़ कर बोल रहा था. पुलिस इस घटना पर पूरी तरह से चुप्पी साधे थी, जिसका परिणाम यह हुआ कि गुरुवार की सुबह लोदीपुर थानाक्षेत्र के तहबलपुर गांव में आधा दर्जन से अधिक […]

भागलपुर : एक एकड़ 48 डिसमिल जमीन पर पांच करोड़ रुपये का लोन लेने वाले दबंगों का आतंक तीन दिन से सिर चढ़ कर बोल रहा था. पुलिस इस घटना पर पूरी तरह से चुप्पी साधे थी, जिसका परिणाम यह हुआ कि गुरुवार की सुबह लोदीपुर थानाक्षेत्र के तहबलपुर गांव में आधा दर्जन से अधिक संख्या में पहुंचे हमलावरों द्वारा चलायी गयी गोली 13 साल के किशोर को लग गयी. घायलावस्था में उसे मायागंज हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

घटना के बाबत तहबलपुर के संजय कुमार मंडल ने बताया कि उसकी पैतृक जमीन जो एक एकड़ 48 डिसमिल थी, पर फर्जी म्यूटेशन के जरिये विभिन्न बैंकों से करीब पांच करोड़ का लोन उनके विरोधियों ने ले लिया था. इस बात को लेकर उन्होंने अपने भाई के साथ बुधवार की शाम को जिला परिषद सदस्य अरविंद मंडल से मुलाकात की थी. अरविंद मंडल ने कहा कि वह विरोधी पक्ष को बुलाकर सुलह करा देंगे. बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह लालूचक स्थित साेनू डीजे की दुकान पर बैठे थे.

इस दौरान स्कारपियों में सवार उनके विरोधी अरविंद मंडल, मुन्ना मंडल, राकेश मंडल, प्रवीण मंडल, मनोज मंडल, राकेश का साला रवि और नीतीश असलहे लिये पहुंचे और उन लोगों को घेर लिया. वह लोग अपनी जान बचाने के लिए एक व्यक्ति के घर में घुस गये, जबकि हमलावर शरणदाता के घर के पीछे स्थित बागीचे में उन लोगों को जान से मारने के लिए ढूंढ रहे थे. आरोप है कि इस दौरान संजय मंडल ने लोदीपुर के इंस्पेक्टर को फाेन कर जान बचाने की गुहार लगायी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. करीब पौने दस बजे जिला परिषद सदस्य अरविंद मंडल की सूचना पर लोदीपुर पुलिस पहुंची और उन लोगों को सुरक्षित निकाल घर पहुंचायी.

थाने गयी महिला-बच्चों को पुलिस ने खदेड़ा, तो पौने चार बजे दबंगों ने फिर कर दिया हमला
संजय मंडल के मुताबिक, गुरुवार की सुबह वह अपने घर की महिलाओं व बच्चों को दबंगों से जान बचाने के लिए लोदीपुर थाने भेजा. आरोप है कि पुलिस दबंगों से मिली थी, इसलिए लोदीपुर पुलिस ने महिलाओं व बच्चों की फरियाद सुनने के बजाय थाने से खदेड़ दिया. छोटे भाई गोपाल मंडल, अरुण मंडल व भतीजा ऋषभ मंडल व अन्य परिवार के साथ दरवाजे पर बैठा था.
इस दौरान घर के पिछले दरवाजे से घुसे अरविंद मंडल, मुन्ना मंडल, राकेश मंडल, प्रवीण मंडल, मनोज मंडल, राकेश का साला रवि और नीतीश आदि घुसे. इस दौरान उन लोगों ने जान से मारने की नीयत से करीब सात-आठ राउंड गोली चलायी. गोली चलने से भगदड़ मची. संजय मंडल जहां गांव के सरपंच मनीष कुमार के घर में घुस गये, तो बाकी परिजन घर के एक कमरे में घुस कर जान बचायी. इस भगदड़ के दौरान दबंगों द्वारा चलायी गयी एक गोली संजय मंडल के भतीजे ऋषभ कुमार (13) के बाएं पैर में लगी. गोली ऋषभ के पैर के आर-पार हो गयी. इसके बाद हमलावर फरार हो गये. आनन-फानन में परिजन घायल ऋषभ को लेकर मायागंज हॉस्पिटल में पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है.
तीन दिन से दबंगों के निशाने पर था पीड़ित परिवार : पीड़ित पक्ष के आरोपों की माने तो उक्त जमीन से जुड़े विवाद को लेकर उसके विरोधियों के निशाने पर उनके परिवार की जान थी. लगातार लोदीपुर पुलिस से जान बचाने की गुहार वह लोग लगा रहे थे. पुलिस उनकी इस आशंका को लेकर लगातार अनजान बनी हुई थी. पीड़ित परिजनों की माने तो लोदीपुर पुलिस दबंगों से मिली है. इसलिए उन लोगों की फरियाद को लगातार अनसुना कर रही थी. यहां तक मुकदमा तक दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें