9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालमेल से करें काम: डीएम बैठक. महायज्ञ में सुविधा,सुरक्षा पर मंथन

ससमय व्यवस्था पूरा करने का अफसरों को सौंपा गया टास्क आरा : चंदवा में आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के सफल, सुचारू एवं सुव्यवस्थित संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने यज्ञ समिति के सदस्यों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. कृषि भवन सभागार में आयोजित बैठक में यज्ञ समिति के सदस्य भी शामिल हुए. बैठक […]

ससमय व्यवस्था पूरा करने का अफसरों को सौंपा गया टास्क

आरा : चंदवा में आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के सफल, सुचारू एवं सुव्यवस्थित संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने यज्ञ समिति के सदस्यों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. कृषि भवन सभागार में आयोजित बैठक में यज्ञ समिति के सदस्य भी शामिल हुए. बैठक में यज्ञ परिसर एवं उसके मार्गों में श्रद्धालु भक्तों की सेवा के लिए बिजली, पेयजल, सड़क, शौचालय, सीसीटीवी, नियंत्रण कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था के लिए वाच टावर, ड्रॉप गेट, हेल्प डेस्क आदि बिंदुओं पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा की गयी तैयारी संबंधी तथ्यों का फीडबैक प्राप्त किया.
उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के सदस्य एवं अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर लें. इसके लिए हरेक कार्य के निष्पादन के लिए एक-एक अधिकारी को जवाबदेही दी गयी तथा उसकी व्यवस्था ससमय पूरा कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला, यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुनील तिवारी, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, अधिवक्ता इंद्रदेव पांडेय, सत्येंद्र सिंह, भरत सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
17 तक स्वयंसेवकों का ब्योरा उपलब्ध कराएं: यज्ञ समिति द्वारा यज्ञ परिसर में प्रतिनियुक्त होने वाले स्वयं सेवकों की सूची एवं उसका मोबाइल नंबर 17 सितंबर तक उपलब्ध कराने तथा उन्हें पहचानपत्र निर्गत करने को कहा गया. पेयजल एवं शौचालय की समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा बोरिंग एवं शौचालय के लिए स्थान, वितरण प्वाइंट चिह्नित करने तथा जल के निकासी की व्यवस्था कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. ट्रांसफॉर्मर एवं लाइट की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया. यज्ञ के शांतिपूर्ण संचालन तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
बनाया जायेगा नियंत्रण कक्ष व लगेगा ड्राप गेट: यज्ञ परिसर में श्रद्धालु भक्तों की सेवा के लिए सशक्त मॉनीटरिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके तहत नियंत्रण कक्ष, ड्रॉपगेट, वाच टावर, पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी, हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जायेगी. महिलाओं की विशेष सुविधा के लिये महिला सुरक्षा कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. रेलवे एवं बस स्टैंड सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों पर ” सहायता केंद्र” की स्थापना की जायेगी तथा श्रद्धालु भक्तों को आवश्यक जानकारी के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं साइनेज की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें