19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटी व ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में दो की जान गयी

बिहारशरीफ : गुरुवार की देर संध्या स्कूटी व ट्रैक्टर को हुई सीधी भिड़ंत में स्कूटी सवार एक दिव्यांग युवक सहित दो की मौत हो गयी. यह भीषण सड़क हादसा गिरियक थाना क्षेत्र के घोसरावां व दुर्गापुर गांव के बीच चिकईया नामक स्थान पर घटी. सड़क हादसे में मरने वाले दोनों युवकों की पहचान इसी थाना […]

बिहारशरीफ : गुरुवार की देर संध्या स्कूटी व ट्रैक्टर को हुई सीधी भिड़ंत में स्कूटी सवार एक दिव्यांग युवक सहित दो की मौत हो गयी. यह भीषण सड़क हादसा गिरियक थाना क्षेत्र के घोसरावां व दुर्गापुर गांव के बीच चिकईया नामक स्थान पर घटी. सड़क हादसे में मरने वाले दोनों युवकों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के घोसरावां गांव निवासी दिव्यांग मनीष कुमार एवं विनोद सिंह के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी है.

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची गिरियक थाना पुलिस स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि दिव्यांग मनीष कुमार अपनी स्कूटी खुद ड्राइव करते हुए गांव के ही अपने एक मित्र सौरभ कुमार के साथ गुरुवार की संध्या पावापुरी आ रहा था ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचा कि पावापुरी की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. गिरियक थाना अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है .

घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें