गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के महर्षि मेंहीं नगर निवासी 35 वर्षीय सीता राम प्रताप ने फांसी लगा कर जान दे दी है. घटना गुरुवार की सुबह की बतायी जाती है. मामला पति पत्नी के नोंकझोंक के बाद हुआ. इसको लेकर ही पति सीता राम प्रताप ने नीचे के कमरे में बंद होकर जान दे दी. परिजनों को युवक का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया. घटना के तुरंत बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. जानकारी होने पर नगर थाना की पुलिस घर पहुंची तथा शव को पंखे से नीचे उतारा.
मृतक के शव का पोस्टमार्टम गोड्डा सदर अस्पताल में कराया गया. मौत का कारण पति पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक की शादी डेढ़ साल पूर्व ही हुई थी.