कटिहार : कटिहार नगर निगम के सबसे व्यस्ततम सड़क डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ है. इस पथ पर जिले की सबसे बड़ी मंडी न्यू मार्केट मंडी है. यहां सब्जी, अनाज, फल, मछली, रासायनिक खाद, दवा आदि का व्यवसाय होता है, लेकिन मंडी के कारण कारण सड़क काफी सकरी होती जा रही है. सड़क के दोनों किनारों पर थोक विक्रेता तथा खुदरा विक्रेता सड़क पर ही दुकानदारी चला रहे हैं. इसके कारण सड़क भी मंडी का रूप ले ले चुकी है. इससे इस सड़क से आवागमन मुश्किल हो गया है.
इस सड़क पर दिन भर गुदरी बाजार लगा रहता है. इसके कारण सड़क पर वाहनों का चलना दूभर हो गया है. इससे आम लोग परेशान हैं. डाॅ राजेंद प्रसाद पथ के किनारे कई नर्सिंग होम हैं, लेकिन दिन भर सड़क जाम रहने के कारण यहां मरीज को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर अतिक्रमण रहने के कारण वाहन का प्रवेश मुश्किल हो गया है और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. वहीं जाम के कारण यहां पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं रहती है. ऐसे परिस्थितियों में वाहन कैसे गुजरते हैं, समझा जा सकता है. इस सड़क पर कई नर्सिंग होम है. यहां मरीज वाहन से ही आते हैं. पर जाम रहने के कारण उन्हें भी दिक्कत होती है.