10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ कारोबारी धराया

राघोपुर : पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत स्थित कोरियापट्टी गांव में गुरुवार की सुबह गाड़ी चेकिंग के क्रम में एक बाइक के पीछे प्लास्टिक के झोला व डक्किी में शराब रखकर बेचने के लिए ले जाने के क्रम में 130 बोतल नेपाली देशी शराब सहित बाइक व शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में […]

राघोपुर : पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत स्थित कोरियापट्टी गांव में गुरुवार की सुबह गाड़ी चेकिंग के क्रम में एक बाइक के पीछे प्लास्टिक के झोला व डक्किी में शराब रखकर बेचने के लिए ले जाने के क्रम में 130 बोतल नेपाली देशी शराब सहित बाइक व शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. जानकारी देते राघोपुर थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर थाना क्षेत्र में गाड़ी चेकिंग अभियान जोरों पर है.

इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी गांव में तिलावे धार के समीप सड़क पर गाड़ी चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी कि एक बाइक चालक जिसके बाइक नंबर इफ 50ऊ – 8852 के पीछे में प्लास्टिक का झोला में कुछ सामान रखा हुआ था. पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहा था जिसे देख पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा. उसकी तलाशी लेने पर झोला से 120 बोतल व बाइक के डक्किी से 10 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया गया. जिसे शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार कर राघोपुर थाना ले आया. गिरफ्तार कारोबारी देवीपुर पंचायत स्थित जहलिपट्टी गांव निवासी सत्यनारायण साह के पुत्र सहदेव साह बताया गया. थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी ने बताया कि इससे पूर्व भी उक्त आरोपी के घर से अवैध शराब बरामद हुई थी जिस संदर्भ में इसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें