मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के 66वें जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. फैंस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि मंत्री गिरिराज सिंह सुबह बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वे रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे.
शाम में बटलर स्थित रेलवे के मनोरंजन गृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, सांसद अजय निषाद, वैशाली सांसद रामा किशोर सिंह, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, भाजपा नेत्री विनीता विजय, अंजू रानी समेत शहर के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देनेवाले लोगों को केंद्रीय मंत्री सम्मानित करेंगे. इधर, मंत्री के शहर आगमन पर गोबरसही व भगवानपुर चौक स्वागत की तैयारी की गयी है.