Advertisement
…जब 20 हजार मधुमक्खियों संग गर्भवती ने करायी फोटोग्राफी
एमली मुइल्लर की यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गयी है. उन्होंने गर्भावस्था में 20 हजार मधुमक्खियों के साथ फोटोसूट कराया है. मुइल्लर दंपति शहद की एक कंपनी के मालिक हैं. इसे उन्होंने 2015 में मधुमखियों को बचाने के लिए शुरू किया था. कंपनी ओहीयो, अमेरिका में है. कंपनी शहद से जुड़े विभिन्न प्रकार के […]
एमली मुइल्लर की यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गयी है. उन्होंने गर्भावस्था में 20 हजार मधुमक्खियों के साथ फोटोसूट कराया है. मुइल्लर दंपति शहद की एक कंपनी के मालिक हैं. इसे उन्होंने 2015 में मधुमखियों को बचाने के लिए शुरू किया था. कंपनी ओहीयो, अमेरिका में है. कंपनी शहद से जुड़े विभिन्न प्रकार के खाद्यपदार्थ बनाती है.
एक दिन एमली को लगा कि उन्हें गर्भावस्था में मधुमक्खियों से लगाव को दर्शाना चाहिए और उन्होंने यह फोटोसूट करवाया. फोटो में एमली को मधुमक्खी के छत्ते से खेलते देखा जा सकता है. वह एक पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते को अपने पेट पर रख रहीं है. एमली तस्वीरों के माध्यम से दिखाना चाहती हैं कि अनचाहे जगहों से मधुमक्खियों को स्थानांतरित किया जा सकता है. एमिली ने उसकी तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर साझा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement