प्रयोगशाला में विद्यार्थी विज्ञान के सभी संकाय के आयामों को भौतिक रूप से समझ सकेंगे. प्रयोगशाला में एक साथ एक विभाग की सभी छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी. वहीं पुराने भवन में छात्राओं को जिम की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा कॉमन रूम, हेल्थ क्लिनिक, छात्र संघ कार्यालय व बेबी केयर यूनिट भी बहाल कराया जायेगा. क्लिनिक में डॉ डीसी माथुर सेवा देंगे.
Advertisement
बोकारो महिला कॉलेज के अच्छे दिन आने वाले हैं
बोकारो: बोकारो शहर के एकमात्र महिला कॉलेज की ग्रह दशा बदलने वाली है. सेक्टर तीन स्थित महिला कॉलेज का विज्ञान विभाग 11 सितंबर के पहले नये भवन में शिफ्ट होगा. जबकि कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई पुराने भवन में ही चलेगी. सेक्टर 05 स्थित नये भवन में जरूरी संसाधन को व्यवस्थित करने का काम […]
बोकारो: बोकारो शहर के एकमात्र महिला कॉलेज की ग्रह दशा बदलने वाली है. सेक्टर तीन स्थित महिला कॉलेज का विज्ञान विभाग 11 सितंबर के पहले नये भवन में शिफ्ट होगा. जबकि कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई पुराने भवन में ही चलेगी. सेक्टर 05 स्थित नये भवन में जरूरी संसाधन को व्यवस्थित करने का काम चल रहा है. इतना ही नहीं पुराने भवन में भी छात्राओं को नयी सुविधा मिलेगी.
नये भवन में तीरंदाजी तो पुराने भवन में आधुनिक पुस्तकालय : सेक्टर पांच स्थित बोकारो महिला कॉलेज के नये भवन में साइंस सेक्शन की पढ़ाई के अलावा खेल के लिए सुविधा उपलब्ध होगी. छात्राओं को तीरंदाजी, मार्शल आर्ट्स, क्रिकेट, ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी जायेगी. वहीं पुराने भवन में छात्राओं को आधुनिक पुस्तकालय का लाभ मिलेगा. फिलहाल पुस्तकालय के इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है. नये भवन में साइंस के लिए आधुनिक प्रैक्टिकल रूम बनाया गया है.
अंतत: कॉलेज पूरी तरह नये भवन में शिफ्ट होगा…: बोकारो महिला कॉलेज को पूरी तरह से नये भवन में शिफ्ट होना है. फिलहाल विज्ञान संकाय की शिफ्टिंग होगी. इसके बाद कला व वाणिज्य संकाय को भी नये भवन में शिफ्ट किया जायेगा. हालांकि इसमें कुछ वर्ष का समय लग सकता है.
नैक टीम के दौरा को लेकर तैयारी : विनोबा भावे विश्वविद्यालय की नैक टीम 11 सितंबर को महिला कॉलेज का दौरा करेगी. इसे लेकर कॉलेज में तैयारी का दौर चल रहा है. कॉलेज को बेहतर रेटिंग दिलाने के लिए प्रोफेसर व विद्यार्थी टीम बनाकर कर काम कर रही है. जहां एक ओर छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर प्रोफेसर सामाजिक जागरूकता का काम कर रही हैं. कॉलेज को हर आयाम से अप टू डेट करने का काम चल रहा है.
सर्कस मैदान के पास शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम : बुधवार को कॉलेज की सोशल अवेयरनेस टीम ने सेक्टर 04 स्थित सर्कस मैदान के पीछे बसे झुग्गी-झोपड़ी के पीछे अभियान चलाया. वसिंदों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति भी जानकारी दी गयी. टीम ने बच्चों के बीच शिक्षण व खाद्य सामग्री का भी वितरण किया. टीम में डॉ प्रभावती कुमारी, अनिता सिंह, अनिता गुप्ता व डॉ नाज एस खान मौजूद थी.
बोकारो महिला कॉलेज जिला का मॉडल कॉलेज बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है. साइंस सेक्शन को नये भवन में शिफ्ट करने का काम चल रहा है. नये भवन में विद्यार्थी को अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी. वहीं पुराने भवन में भी कई सुविधाओं की शुरुआत की जायेगी.
डॉ सुनीता सिन्हा, प्राचार्या- बोकारो महिला कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement