पहली बार डेट पर गई एक महिला को तब बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब टॉयलेट में फ़्लश नहीं हो रहे अपने मल को उन्होंने खिड़की से बाहर फेंकने की कोशिश की और यह बगीचे में गिरने की जगह उन दो खिड़कियों के बीच फंस गया जो खुलते नहीं थे.
यह महिला शौकिया जिम्नास्ट ब्रिस्टल के छात्र लियम स्मिथ के साथ पहली बार डेट पर आई थीं.
दो खिड़कियों के बीच फंसे मल को हटाने की कोशिश में यह महिला खुद ही वहां फंस गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को फ़ोन करना पड़ा.
यह कहानी ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के क्राउडफंडिंग पेज पर आई.
महिला के कान की छेद में फँस गया सांप
लकड़ी के डिब्बों और बोरियों में 70 सांप
मशहूर रेस्तरां
अपनी टूटी हुई खिड़की को ठीक करने के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे स्मिथ ने लिखा कि वो महिला के साथ डेट पर थे इस दौरान वो अपने साझा घर में गए.
उन्होंने कहा, "वह वाकई एक बेहद अच्छी शाम थी. हमने एक मशहूर चिकन रेस्तरां में खाया, कुछ बियर पी और फिर एक बोतल शराब और फ़िल्म देखने के लिए घर गए."
स्मिथ ने कहा कि वो महिला टॉयलेट गईं और जब लौटीं तो मैंने "उसकी आंखों में घबराहट" देखी और फिर उसने बताया, जो उसने किया था.
उन्होंने बताया कि टॉयलेट की खिड़की जहां खुलती है वहां बहुत कम जगह के अंतर पर एक और घुमावदार खिड़की है.
स्मिथ खिड़की तोड़ने के लिए हथौड़ा ढूंढने गए लेकिन उस महिला ने पहले चढ़ने का फ़ैसला किया लेकिन वो वहां फंस गई.
बाथरूम की खिड़की
स्मिथ ने कहा, "इससे मैं चिंतित हो गया और फायर ब्रिगेड को बुलाया. फिर फायर ब्रिगेड वालों ने वहां पहुंच कर उसे निकाला."
हालांकि इस महिला को तो बचा लिया गया लेकिन स्मिथ के बाथरूम की खिड़की नष्ट हो गई.
स्मिथ ने कहा, "मैं कोई शिकायत नहीं कर रहा हूं, उन्होंने वो ही किया जो वो कर सकते थे. समस्या ये है कि इसके शीशे को बदलने के लिए 300 पाउंड खर्च करना मुश्किल है जो एक स्नातकोत्तर छात्र के रूप में मेरे मासिक बज़ट का एक बड़ा हिस्सा है."
स्मिथ ने फंड के जरिए 200 पाउंड जमा करने का लक्ष्य रखा था लेकिन अब तक उनके पास 1200 पाउंड से अधिक जमा हो चुके हैं.
महिला अपने नाम का इजहार नहीं चाहती हैं लेकिन स्मिथ इस वाक्ये के बाद भी उनसे मिले. वो कहते हैं "कौन जानता है भविष्य में क्या है."
स्मिथ ने कहा, "जब हम दूसरी बार डेट पर गए तो वह एक सुहानी रात थी. वैसे ये कहना बहुत जल्दी है लेकिन उस दौरान सब कुछ अच्छा रहा. वो एक सुंदर लड़की है."
एवन फायर से जब घटना के विषय में पूछा गया तो उन्होंने इसकी पुष्टि की और कहा कि हमें कॉल मिली थी कि एक महिला दो खिड़कियों के बीच फंस गई है, और हमने खिड़की तोड़ कर उसे बाहर निकाला.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)