एक टीवी शो में आकर कंगना ने जो बेबाक अंदाज दिखाया, वह काबिले तारीफ है. हर सवाल और आलोचना का उन्होंने खुले दिल से जवाब दिया. उन्होंने इंडस्ट्री में कई लोगो से बैर मोल लिया है. फिर भी वह अडिग हैं.
छोटे-से-छोटे कस्बों में भी प्रतिभा छुपी हुई है, पर बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के चलते उनके सपने कहीं खो जाते है. कंगना ने इसके खिलाफ आवाज उठायी. कास्टिंग काउच और लिंग भेद के मामले में भी उन्होंने खुल कर विचार रखे. जो लोग सपने देखते हैं, उन्हें कंगना से यह जरूर सीखना चाहिए कि आप अपने मुकाम पाने के लिए जिद नहीं करोगे, तो आपको कुछ नहीं मिलेगा. आप में कुछ पाने की जिद है, तो आपकी राह कोई नहीं नहीं रोक सकता.
डॉ शिल्पा जैन सुराणा, तेलंगाना, इमेल से