मुंबई : मुंबई की एक निर्माणाधीन इमारत में बीती रात आग लगने की वजह से छह लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हादसे में 11 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. आग लगने की जानकारी पुलिस ने दी है.
पुलिस ने बताया कि जुहु में किशोर कुमार गार्डन के निकट प्रार्थना इमारत में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की वजह से आग लगी. घायलों में नौ पुरुष और दो महिलाएं हैं. उन्हें निकटतम, बीएमसी के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से आठ की हालत नाजुक है.
VIDEO: मुंबई में 3 मंजिला इमारत ढही, 24 की मौत, फडणवीस ने लिया जायजा
मुंबई पुलिस की प्रवक्ता रश्मि करांदीकर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पीडि़तों की पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि उनके शव बुरी तरह से जल गये हैं.