11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का चतुर्दिक विकास होगा : चिराग

आरा : बिहार का चतुर्दिक विकास अब द्रुत गति से होगा. केंद्र व प्रदेश में एक ही गठबंधन की सरकार है. यह स्थिति 27 वर्षों के बाद बनी है. उक्त बातें लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने पार्टी द्वारा नागरी प्रचारिणी सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित […]

आरा : बिहार का चतुर्दिक विकास अब द्रुत गति से होगा. केंद्र व प्रदेश में एक ही गठबंधन की सरकार है. यह स्थिति 27 वर्षों के बाद बनी है. उक्त बातें लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने पार्टी द्वारा नागरी प्रचारिणी सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा लोजपा अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. लोजपा सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लेकर चलने के लिए कृतसंकल्प है. प्रदेश सरकार में लोजपा की सहभागिता से पार्टी का जनाधार बढ़ा है. पार्टी बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सदैव तत्पर रहती है.

वहीं पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है. पूरे शाहाबाद में पार्टी दिनों-दिन मजबूत हो रही है. इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय ने कहा कि राजग सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार गांव-गांव तक होना चाहिए. वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए राजेश्वर सिंह ने कहा कि बिहार में राजग की सरकार बनी है. इस सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा और कोई भी घोटालेबाज बच नहीं पायेगा. इस अवसर पर उदवंतनगर के जिला पार्षद सरस्वती पासवान ने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. धन्यवाद ज्ञापन बैजनाथ उपाध्याय ने किया. सम्मेलन में चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया गया. उपस्थित लोगों में राजेंद्र विश्वकर्मा, गोल्डी सिंह, बनारसी प्रसाद आजाद, अभय विश्वास भट्ट, गंगाधर पांडेय, रवींद्र सिंह, सुनील पाल, अमित केसरी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें