भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति, बैंकों और सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मी की मिलीभगत से सरकारी राशि के घोटाले मामले में भागलपुर के जेल में बंद आरोपिताें को बेऊर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. बुधवार की रात सीबीआइ के एएसपी एस मल्लिक और विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक आरके चौधरी एसएसपी आवास पहुंचे.
Advertisement
आरोपितों को बेऊर जेल भेजने की तैयारी
भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति, बैंकों और सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मी की मिलीभगत से सरकारी राशि के घोटाले मामले में भागलपुर के जेल में बंद आरोपिताें को बेऊर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. बुधवार की रात सीबीआइ के एएसपी एस मल्लिक और विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक आरके […]
आरोपितों को बेऊर…
सीबीआइ, एसएसपी और जेल अधीक्षक ने आरोपितों को बेऊर जेल शिफ्ट करने ो लेकर आपस में बातचीत की. सीबीआइ अब सृजन से संबंधित मामले और उससे संबंधित आरोपितों को पटना शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है. जेल अधीक्षक, सीबीआइ और एसएसपी ने जेल में बंद आरोपितों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की.
बहुत जल्द सब कुछ पटना शिफ्ट हो जायेगा
सीबीआइ अब सब कुछ पटना शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है. सीबीआइ की टीम ने सरकारी राशि की धोखाधड़ी मामले में दस्तावेज इकट्ठा कर लिया है. टीम अब जांच कर रही है. अब न सिर्फ केस को पटना शिफ्ट करने की तैयारी है, बल्कि उन आरोपितों को भी बेऊर में शिफ्ट करने की बात चल रही है, जो इस मामले में जेल में बंद हैं. आरोपितों को पटना शिफ्ट करने के बाद सीबीआइ के लिए उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने में आसानी होगी. बेऊर शिफ्ट करने के बाद ही आरोपितों को सीबीआइ रिमांड पर लेगी. घोटाले में शामिल बड़े लोगों तक पहुंचने के लिए जेल में बंद आराेपितों से पूछताछ जरूरी है. यही वजह है कि अब सीबीआइ ने जांच तेज कर दी है.
आरोपितों के रिश्तेदारों से भी होगी पूछताछ
जेल में बंद आरोपितों के साथ ही उनके रिश्तेदारों और जाननेवालों से भी सीबीआइ पूछताछ कर सकती है. जेल में बंद आरोपितों के कई नजदीकी लोगों का नाम सामने आ चुका है. घोटाले से जुड़े अन्य लोगों और आरोपितों की संपत्ति का पता करने के लिए उनसे पूछताछ की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement