फारबिसगंज : इधर इंडो फार्मा ट्रैक्टर शो रूम के प्रोपराइटर सह युवा व्यवसायी अजित चक्रवर्ती उर्फ मिथुन के अपहरण की लिखित जानकारी मिलते ही डीएसपी अजित कुमार सिंह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा बुधवार को उसके काली मेला रोड वार्ड संख्या 07 स्थित आवास पर पहुंचे. डीएसपी श्री सिंह एवं थानाध्यक्ष श्री साहा ने अपहृत युवा व्यवसायी के के पिता विकास चंद्र यादव, मां संगीता देवी एवं अजीत की पत्नी नेहा घोष तथा भाई सह आवेदक अमित चक्रवर्ती से घटित घटना की जानकारी ली. इस मौके पर परिजनों ने पुलिस को बताया कि अजीत का लेनदेन राजा एवं अरशद से चलता था. अजीत ने राजा से तीन लाख रुपये कर्ज लिया था.
इसमें दो लाख साठ हजार रुपये वापस कर दिया था. जबकि ब्याज सहित 70 हजार रुपये बाकी था. जबकि अरशद से भी अजीत ने दो लाख रुपये कर्ज लिया था. इसमें एक लाख रुपया दे चुका है. एक लाख ही बांकी है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजा ने अजीत को धमकी भी दी थी. इस मौके पर पुलिस ने परिजनों से घटना कि सारी जानकारी लेने के बाद अपहृत व्यवसायी की शीघ्र बरामदगी करने एवं घटना के पीछे के कारणों का खुलासा करने का विश्वास दिलाया.