बाराहाट (बांका) : थाना क्षेत्र के पड़घड़ी गांव के समीप बुधवार को पुलिस ने डकैती एवं लूटकांड के तीन अभियुक्त को हथियार के साथ धर दबोचा. जानकारी के अनुसार पड़घड़ी गांव के समीप कुछ अपराधी सड़क किनारे खड़े थे, जो पुलिस की गश्ती वाहन को देखते ही भागने लगे. जिसे देख पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया.
इस दौरान कुल पांच अपराधियों में से तीन को पुलिस ने धर दबोचा. जिनके पास से पुलिस को 9 एमएम बोर के दो पिस्टल एवं 9 एमएम के 6 जिंदा कारतूस के साथ उनका बाइक भी बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के पड़घड़ी गांव के भूषण शाह, काजीगढ़ गांव के दिनेश मंडल एवं बांका थाना क्षेत्र के मणियारपुर गांव निवासी भोला दास के रूप में हुई है. पुलिस का गिरफ्तार तीनों अभियुक्त से पूछताछ जारी है.
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार पेशेवर अपराधी भूषण साह के घर की तलाशी लेने के बाद उनके घर से 10 पाउच देशी शराब जब्त किया गया है. जिस आरोप में भूषण साह के पिता सच्चिदानंद साह एवं भाई संजीव कुमार साह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. बाराहाट पुलिस के द्वारा उनके घर को सील करने की कार्रवाई की जा रही है.रफ्तारी बाराहाट, पंजवारा एवं बौंसी पुलिस द्वारा की गयी है.